दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनसभाएं रद्द करके डबल डेटिंग कर रहे राहुल गांधी, उनके करीबी लड़ रहे केजरीवाल का केस: अनुराग ठाकुर - ANURAG THAKUR TARGET CONGRESS

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की रस्साकशी तेज. AAP, कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2025, 10:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में प्रस्तावित अपने विधानसभा चुनाव प्रचार संबंधी तीन कार्यक्रमों में नहीं पहुंचने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी डबल डेटिंग कर रहे हैं. वह अपनी दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित अपने प्रत्याशियों की दो जनसभाओं और एक पदयात्रा में समय पर नहीं पहुंचे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी के करीबी नेता केजरीवाल का केस लड़ रहे हैं. उन वकीलों की करोड़ों रुपए की फीस कौन भर रहा है. इस पर राहुल गांधी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ये बताएं कि क्या लोकसभा चुनाव में उन्होंने नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट दिया था या नोटा का बटन दबाया था. केजरीवाल स्पष्ट करें कि उन्होंने चांदनी चौक में कांग्रेस को वोट दिया था, या नोटा का बटन दबाया था. केजरीवाल ने दिल्ली में जो भ्रष्टाचार किया है, उस भ्रष्टाचार के मुकदमे में कांग्रेस के नेता अरविंद केजरीवाल की जमानत करा रहे हैं.

अनुराग ठाकुर का AAP और कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat)

कांग्रेस पर दलित-विरोधी होने का आरोप: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा जारी थीम सॉन्ग में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर न होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों का सम्मान नहीं किया. अपनी खराब स्थिति के कारण मजबूरी में उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को अध्यक्ष तो बना दिया, लेकिन वह उनको कभी अपने से ऊपर नहीं मानते हैं. कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया. उनको चुनाव हराने का काम किया. यहां तक कि जवाहरलाल नेहरू ने अपनी चिट्ठियों में खुले रूप से आरक्षण का विरोध किया था. राजीव गांधी ने संसद में अपने एक लंबे भाषण में आरक्षण का विरोध किया था. मंडल कमीशन की सिफारिशो को लेकर सवाल उठाए थे. अनुराग ठाकुर ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं.

महिलाओं से भाजपा का प्रचार करने की अपील:एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन शी लीड्स को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को 2500 रूपये महीने की महिला समृद्धि राशि देनी शुरू कर दी जाएगी. महिलाएं भी देश के विकास में अपना योगदान दें, इसके लिए मोदी सरकार ने तमाम योजनाएं शुरू की हैं. हरियाणा से शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जो हरियाणा में लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर 834 था, वह आज बढ़कर 980 के करीब पहुंच चुका है. कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगी है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए 21000 रूपये देने का काम भी दिल्ली में हमारी आने वाली सरकार करेगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक मुश्त 15000 की मदद और दो बार परीक्षा फॉर्म भरने के पैसे भी सरकार देगी. गरीबों के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था भी भाजपा सरकार करेगी. इसलिए केजरीवाल की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी जुट जाएं. आप आज संकल्प लें कि भाजपा की घोषणा और योजनाओं का प्रचार प्रसार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से करेगी. घर-घर आप लोग मोदी बनकर जाएंगे, और महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी का मतलब है मास्टर ऑफ डिजिटल इनफॉरमेशन. इसलिए सभी लोग मोदी बनकर भाजपा की सरकार बनाने में लग जाएं.

देश की अगली लोकसभा में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण: महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि देश की मौजूदा 18वीं लोकसभा अंतिम लोकसभा है. अगली लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा. इस आरक्षण का रास्ता मोदी सरकार ने साफ कर दिया है. मोदी सरकार ने पिछले साल ही महिला शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करके आपको 33 परसेंट आरक्षण दे दिया है. वहीं, पंचायत स्तर पर 50% आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है. इससे साफ है कि आने वाले समय में भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने वाली है. आप लोग भारत की भाग्य विधाता बनने वाली हैं.

बांसुरी स्वराज का AAP पर आरोप:बांसुरी स्वराज ने कहा कि एक दशक से दिल्ली में केजरीवाल की झूठी सरकार चल रही है. उन्होंने पंजाब में 1000 रुपये महीना महिलाओं को देने का वादा किया था. आज तक पूरा नहीं किया. अब दिल्ली में भी 2100 रुपये की बात करके झूठ बोल रहे हैं. केजरीवाल ने दिल्ली में एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री शराब देने का काम किया. केजरीवाल ने बालिकाओं के पढ़ने के लिए पाठशाला नहीं खोली बल्कि मधुशालाएं खोलने का काम किया.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details