नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में प्रस्तावित अपने विधानसभा चुनाव प्रचार संबंधी तीन कार्यक्रमों में नहीं पहुंचने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी डबल डेटिंग कर रहे हैं. वह अपनी दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित अपने प्रत्याशियों की दो जनसभाओं और एक पदयात्रा में समय पर नहीं पहुंचे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी के करीबी नेता केजरीवाल का केस लड़ रहे हैं. उन वकीलों की करोड़ों रुपए की फीस कौन भर रहा है. इस पर राहुल गांधी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ये बताएं कि क्या लोकसभा चुनाव में उन्होंने नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट दिया था या नोटा का बटन दबाया था. केजरीवाल स्पष्ट करें कि उन्होंने चांदनी चौक में कांग्रेस को वोट दिया था, या नोटा का बटन दबाया था. केजरीवाल ने दिल्ली में जो भ्रष्टाचार किया है, उस भ्रष्टाचार के मुकदमे में कांग्रेस के नेता अरविंद केजरीवाल की जमानत करा रहे हैं.
कांग्रेस पर दलित-विरोधी होने का आरोप: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा जारी थीम सॉन्ग में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर न होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों का सम्मान नहीं किया. अपनी खराब स्थिति के कारण मजबूरी में उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को अध्यक्ष तो बना दिया, लेकिन वह उनको कभी अपने से ऊपर नहीं मानते हैं. कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया. उनको चुनाव हराने का काम किया. यहां तक कि जवाहरलाल नेहरू ने अपनी चिट्ठियों में खुले रूप से आरक्षण का विरोध किया था. राजीव गांधी ने संसद में अपने एक लंबे भाषण में आरक्षण का विरोध किया था. मंडल कमीशन की सिफारिशो को लेकर सवाल उठाए थे. अनुराग ठाकुर ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं.
महिलाओं से भाजपा का प्रचार करने की अपील:एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन शी लीड्स को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को 2500 रूपये महीने की महिला समृद्धि राशि देनी शुरू कर दी जाएगी. महिलाएं भी देश के विकास में अपना योगदान दें, इसके लिए मोदी सरकार ने तमाम योजनाएं शुरू की हैं. हरियाणा से शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जो हरियाणा में लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर 834 था, वह आज बढ़कर 980 के करीब पहुंच चुका है. कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगी है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए 21000 रूपये देने का काम भी दिल्ली में हमारी आने वाली सरकार करेगी.