दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजकुमार भाटिया ने टिकट मिलने पर जताई खुशी, सचदेवा बोले- आतिशी और केजरीवाल की हार तय - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

आदर्श नगर से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए राजकुमार भाटिया, वीरेंद्र सचदेवा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2025, 3:55 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के द्वारा प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है, इसी बीच आज दिल्ली बीजेपी ने पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिनमें भाजपा के पूर्व सांसद भी शामिल है. पहली लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट आई है, हम बहुत खुश हैं और सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई देते हैं.

केजरीवाल की हार सुनिश्चित है:ईटीवी भारत से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस बार दिल्ली की जनता सरकार को बदलने का मन बना चुकी है, जिस प्रकार से 10 सालों से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया है, इस बार भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है, कमल दिल्ली में खेलने जा रहा है, सभी उम्मीदवारों को मैं बधाई देता हूं, खास तौर पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश साहब सिंह वर्मा मैदान में हैं, अरविंद केजरीवाल की हार सुनिश्चित है, वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं.

इसी प्रकार से कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है, और इस बार कालकाजी की विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और जंगपुरा में मनीष सिसोदिया के सामने भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी, इन तीनों बड़ी नेताओं की हार सुनिश्चित है, और इस बार दिल्ली में कमल खलने जा रहा है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की लिस्ट पर प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

'इस बार भाजपा की जीत होगी':वहीं आदर्श नगर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राजकुमार भाटिया ने बताया कि पार्टी ने मुझे फिर से उम्मीदवार बनाया है, मैं सेज नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं, पिछली बार मैं कुछ कम मार्जन से हार गया था, 1500 वोटो का फासला था, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली को जीतने जा रही है, कमल खिलने जा रहा है, हम लोगों ने चुनाव हारने के बाद भी लगातार क्षेत्र में जाते रहे हैं, हम जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं.

भाजपा कि पहली लिस्ट:बतादें कि दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं, जिनमें पूर्व सांसदों को भी मैदान में उतारा गया है. इसमें आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी और रिठाला से कुलवंत राणा को उम्मीदवार बनाया गया है. अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश साहब सिंह वर्मा मैदान में उतारा गया है, मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है. आम आदमी पार्टी ने सभी उम्मीदवारों कि लिस्ट जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details