चंडीगढ़: हरियाणा के युवा लंबे समय से प्रदेश के पुलिस विभाग में भर्ती होने के इंतजार में हैं. हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगने के लिए अब तक दो बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक इससे आगे किसी अन्य प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सका है.
अक्टूबर में होने हैं विधानसभा चुनाव
हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी, जिसके बाद किसी भी प्रकार की कोई नई गतिविधि शुरू नहीं हो सकेगी. ऐसे में प्रदेश सरकार को इससे पहले ही इस भर्ती को पूरा करना होगा.
पंचकूला में होगी शारीरिक परीक्षा, हॉल बुक
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने उम्मीदवारों के फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए पंचकूला खेल विभाग को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बास्केटबॉल हाल और वॉलीबॉल हॉल को 1 से 31 जुलाई 2024 तक खाली रखने के बारे में पत्र जारी किया गया था. लेकिन बढ़ाई गई आवेदन की तिथि 8 जुलाई 2024 के पूरा होने पर भी पीएमटी टेस्ट की निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की गई है.