देहरादूनः थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली साउथ अफ्रीका की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले विदेशी आरोपी छात्र को क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान जांच में पाया कि मकान मालिक ने विदेशी छात्र को बिना पुलिस को सूचना दिए अपने फ्लैट में रखा था. एसएसपी के निर्देश पर विदेशी अधिनियम के तहत फ्लैट के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
ये है मामला:पीड़ित छात्रा ने दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि कि छात्रा दक्षिण अफ्रीका के लेसाथो की निवासी है. 30 अगस्त 2022 को भारत में आकर देहरादून के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में स्थित एक निजी कॉलेज में एडमिशन लेकर बीकॉम कर रही है. और कॉलेज के पास एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. कॉलेज में पढ़ाई करते हुए छात्रा की मुलाकात कॉलेज के छात्र निवासी दक्षिण सूडान से हुई, जो कॉलेज में बीबीए का छात्र है.
छात्रा के मुताबिक, 29 अक्टूबर 2024 को छात्र उसे अपने साथ एक पार्टी में ले गया. पार्टी में सोने के बाद उसके साथ छात्र ने दुष्कर्म किया. उस दौरान छात्रा ने देहरादून पुलिस को शिकायत नहीं की. अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को जरूरी काम के लिए बस से दिल्ली चली गई. दिल्ली में जाने के बाद युवती ने शिकायत के लिए अपने मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को डायल किया. दिल्ली में होने के कारण पीसीआर कॉल दिल्ली कश्मीरी गेट पर गई. इसके बाद युवती ने अपने साथ घटी घटना की आपबीती पुलिस को सुनाई. दिल्ली पुलिस युवती का दिल्ली में ही मेडिकल कराया.
छात्र पर दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा: मेडिकल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस देहरादून ट्रांसफर कर दिया. 15 नवंबर को आरोपी छात्र के खिलाफ क्लेमेंटटाउन थाने में नामजद धारा 64 (1)BNS के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण: इसके बाद देहरादून पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए. उससे घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली. जिसमें पीड़िता ने बताया, वह 29 अक्टूबर को देहरादून के मोहब्बेवाला में अपने दोस्त (आरोपी छात्र) के किराये के फ्लैट में आयोजित पार्टी में गई थी. जहां आरोपी छात्र से उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने पीड़िता के साथ घटनास्थल मोहब्बेवाला में पीड़िता के दोस्त के किराये के फ्लैट का निरीक्षण किया.
घटना के बाद दिल्ली जाने का बताया कारण: जांच के दौरान मिले सबूतों और पीड़िता के बयानों के आधार पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने की पुष्टि हुई. पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि घटना से पहले ही उसने चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए 15 दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र हॉस्टल को दिया था. घटना के बाद पीड़िता धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहले दिल्ली और उसके बाद चंडीगढ़ गई थी.
दुष्कर्म का प्रयास में दर्ज मुकदमा: पीड़िता के बयानों और घटना के संबंध में मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्लेमेंटाउन पुलिस ने 20 नवंबर को आरोपी छात्र निवासी सूडान को पीड़िता के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है. पुलिस ने दर्ज मुकदमे की धारा में संशोधन करते हुए दुष्कर्म का प्रयास के तहत 62 BNS धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
फ्लैट मालिक पर होगी कार्रवाई: थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम को पता चला है कि आरोपी छात्र के किराये वाले फ्लैट के मालिक ने पुलिस को विदेशी छात्र के रहने की सूचना नहीं दी थी. इस संबंध में फ्लैट के मालिक के खिलाफ भी विदेशी अधिनयम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःविदेशी छात्रा से दुष्कर्म मामला, पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, आज दर्ज हो सकते हैं पीड़िता के बयान