देहरादूनःमॉनसून के दौरान देहरादून शहर में भारी बारिश के कारण होने वाली समस्याओं से जनता को निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने कंट्रोल रूम बनाया है. इसके अलावा निगम ने टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है. इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. लोग इन नंबरों के जरिए अपने इलाके की समस्या दर्ज करा सकेंगे और निगम की टीम मौके पर पहुंचकर समस्या को दूर करेगी.
उत्तराखंड में प्री-मॉनसून आने के बाद प्रदेश भर में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. देहरादून में भी पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जलभराव जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रूम तैयार किया है. जिसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. शहर की जनता नगर निगम के 01352652571 लैंडलाइन और 9084677366 मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी रखी गई है.