उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की 7 लाख की ज्वेलरी बरामद, दो घटनाओं का खुलासा - Thief Arrested in Dehradun

Thief Arrested in Dehradun देहरादून क्लेमेंटटाउन पुलिस ने लाखों के चोरी के जेवरात के साथ चोर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है.

Thief Arrested in Dehradun
देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर (PHOTO- DEHRADUN POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 8:09 PM IST

देहरादून:क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी की 2 घटनाओं का थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को माजरा बैंड दूधली डोईवाला रोड के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी की गई करीब 7 लाख रुपए की ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक, 10 अगस्त को वीर बहादुर थापा निवासी ग्राम रामगढ़ दूधा देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ आर्मी कैंटीन में सामान लेने गए थे. जब घर वापस लौटे तो देखा कि उनके घर से ज्वेलरी, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटटाउन पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

मुखबिर से मिला सुराग: दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया गया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर माजरा बैंड दूधली डोईवाला रोड के पास से चेकिंग के दौरान आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर करीब 7 लाख रुपए की ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद हुआ.

घर और दुकान से चोरी: आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसने 10 अगस्त को दूधा देवी रामगढ़ क्लेमेंटटाउन स्थित एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा कुछ महीने पहले दूधली की एक दुकान से 14 हजार रुपए चोरी भी किए थे.

डोईवाला में ज्वेलरी बेचने का प्लान: थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी आज चोरी की घटना में मिले सामान को बेचने डोईवाला जाने की फिराक में था.

ये भी पढ़ेंःस्टॉक ट्रेडिंग की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, जांच में सामने आई ₹16 करोड़ की हेराफेरी, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details