उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशल मेले में 6 हजार युवाओं को मिली नौकरी; रक्षा मंत्री बोले- पहले नौकरी के लिए खाली हो जाते थे गांव, अब हर वर्ग को मिल रहा रोजगार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 4:10 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में रविवार को कौशल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों युवा पहुंचकर नौकरी के लिए इंटरव्यू दिए और नियुक्ति पाई. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

कौशल महोत्सव में युवाओं को मिली नौकरी.

लखनऊ :राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कौशल मेले में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने कतार लगाकर इंटरव्यू दिए और ऑफर लेटर प्राप्त किए. इस मेले में सबसे लंबी लाइन लुलु मॉल और इंडिगो एयरलाइंसके स्टालों पर लगी. लुलु मॉल की ओर से ऑफर लेटर पाने वालों को सेलरी के साथ हॉस्टल और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है. जबकि इंडिगो कंपनी के नाम के साथ युवा चमन को आतुर दिखाई दिए. इसके अलावा यहां दर्जनों अन्य कंपनियां भी जॉब ऑफर लेकर युवाओं के समक्ष आई. दिन में कुछ सरकारी विभाग भी हैं.

कौशल महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेता.

नौकरी देने वाला देश बन रहा भारतःवहीं, कौशल महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई दी. इसके बाद युवाओं को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले का एक समय था, जब रोजगार पाने के लिए गांव के गांव खाली हो जाते थे. मगर जब से हमारी सरकार आई है तब से प्रत्येक वर्ग, धर्म और जाति के युवाओं को नौकरी दी जा रही है. युवाओं के लिए रोजगार के नित्य नए अवसर तलाशे जा रहे हैं. विपक्ष का बेरोजगारी का आरोप मात्र एक छलावा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम शिक्षा पर बल दे रहे हैं. नौजवानों के लिए सरकार का नजरिया साफ है. हम जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी को रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं. किसान और नौजवान को आगे बढ़ाना है. 23 लाख लोगों को पिछले नौ साल में मुद्रा लोन के माध्यम से रोजगार देने का काम किया है. नौजवान अपने सपने को पूरा कर रहे हैं और उन्हें रोजगार दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नौकरी देने वाला देश बन रहा है. सरकार की नीतियां विकास को केंद्र मानकर बनाई जा रही है. सड़क, पुल, ओवर ब्रिज बन रहे हैं, सब रोजगार देने वाला है.

70 साल में पहली बार विकास देखने को मिलाःराजनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि '70 साल में पहली बार विकास देखने को मिला है. आपको रोजगार मिला है. आपको धन कमाने का अवसर मिलेगा. आप खुद के साथ अपने माता-पिता का भी ख्याल रखें. रोजगार देने वाले का भी ध्यान रखें. आप रोजगार हांसिल करने बाद भी कुछ नया करने की सोचते रहना चाहिए. ऐसा करके आप भी नौकरी देने वाले बनें. 2047 तक हमारे प्रधानमंत्री का विकसित देश बनाने का लक्ष्य कैसे हम पूरा कर सकते हैं. करीब 6000 युवाओं को नौकरी मिली है, सभी को बधाई देता हूं'. इस कार्यक्रम में केंद्रीय नगर विकास एवं आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ के विधायक और मोच के अलावा भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी मौजूद रहे.

नौकरी मिलने पर चेहरे पर छाई मुस्कानःकौशल मेले में बरेली से आए दिव्यांग नफीस ने अंग्रेजी में M.A. करने के अलावा बेसिक कंप्यूटर और टैली का कोर्स किया है. उन्होंने बताया कि दो कंपनियों में उनका इंटरव्यू हुआ है. उनको शॉर्ट लिस्ट बताया गया है. बहुत जल्दी कॉल किए जाने का वादा किया गया है. नफीस ने बताया कि मेले का आयोजन बेहतर तरीके से किया जा रहा है. यहां कुछ कंपनी आप बहुत अच्छे ऑफर कर रही हैं. गोंडा से आए शिव ने बताया कि इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईटीआई से डिप्लोमा किया है. उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियों से उनकी भी बात हो गई है. उनका रोजगार मिलना तय हो चुका है, बहुत जल्दी कॉल आ जाएगी. यहां कंपनियों के अलावा स्वच्छ भारत मिशन, H.A.L. और कुछ अन्य सरकारी मिशन के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. लगभग 30000 रुपये प्रति माह तक के वेतन पर युवाओं को ऑफर लेटर मिल रहे हैं.

6 हजार युवाओं को मिली नौकरीःकौशल विकास मेले में लगभग 6 युवाओं को नौकरी मिली. जिसमें 90 से अधिक कंपनियां 68 प्रतिशत सीधा नौकरी दी. जबकि 32% नौकरियां एजेंसी के जरिए दी . फ्लिपकार्ट, jio, बजाज कैपिटल, sbi card, axis बैंक, डोमिनोस, लूलू, V मार्ट जैसी कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर किया. 45 प्रतिशत नौकरियां लखनऊ में ही दी गईं. 19 प्रतिशत यूपी के बाहर और 36 प्रतिशत दूसरे जिलों में दी गईं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details