लखनऊ :राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कौशल मेले में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने कतार लगाकर इंटरव्यू दिए और ऑफर लेटर प्राप्त किए. इस मेले में सबसे लंबी लाइन लुलु मॉल और इंडिगो एयरलाइंसके स्टालों पर लगी. लुलु मॉल की ओर से ऑफर लेटर पाने वालों को सेलरी के साथ हॉस्टल और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है. जबकि इंडिगो कंपनी के नाम के साथ युवा चमन को आतुर दिखाई दिए. इसके अलावा यहां दर्जनों अन्य कंपनियां भी जॉब ऑफर लेकर युवाओं के समक्ष आई. दिन में कुछ सरकारी विभाग भी हैं.
नौकरी देने वाला देश बन रहा भारतःवहीं, कौशल महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई दी. इसके बाद युवाओं को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले का एक समय था, जब रोजगार पाने के लिए गांव के गांव खाली हो जाते थे. मगर जब से हमारी सरकार आई है तब से प्रत्येक वर्ग, धर्म और जाति के युवाओं को नौकरी दी जा रही है. युवाओं के लिए रोजगार के नित्य नए अवसर तलाशे जा रहे हैं. विपक्ष का बेरोजगारी का आरोप मात्र एक छलावा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम शिक्षा पर बल दे रहे हैं. नौजवानों के लिए सरकार का नजरिया साफ है. हम जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी को रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं. किसान और नौजवान को आगे बढ़ाना है. 23 लाख लोगों को पिछले नौ साल में मुद्रा लोन के माध्यम से रोजगार देने का काम किया है. नौजवान अपने सपने को पूरा कर रहे हैं और उन्हें रोजगार दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नौकरी देने वाला देश बन रहा है. सरकार की नीतियां विकास को केंद्र मानकर बनाई जा रही है. सड़क, पुल, ओवर ब्रिज बन रहे हैं, सब रोजगार देने वाला है.
70 साल में पहली बार विकास देखने को मिलाःराजनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि '70 साल में पहली बार विकास देखने को मिला है. आपको रोजगार मिला है. आपको धन कमाने का अवसर मिलेगा. आप खुद के साथ अपने माता-पिता का भी ख्याल रखें. रोजगार देने वाले का भी ध्यान रखें. आप रोजगार हांसिल करने बाद भी कुछ नया करने की सोचते रहना चाहिए. ऐसा करके आप भी नौकरी देने वाले बनें. 2047 तक हमारे प्रधानमंत्री का विकसित देश बनाने का लक्ष्य कैसे हम पूरा कर सकते हैं. करीब 6000 युवाओं को नौकरी मिली है, सभी को बधाई देता हूं'. इस कार्यक्रम में केंद्रीय नगर विकास एवं आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ के विधायक और मोच के अलावा भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी मौजूद रहे.