नई दिल्ली:अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में उत्साह देखा गया.मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में भी इस मौके पर भव्य आयोजन किया गया. पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए गए, भजन कीर्तन हुआ. भगवान की शोभायात्रा निकाली गई और संध्या में एक लाख दीपों से पूरे मंदिर को सजा कर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया.
इस्कॉन के अधिकारी ने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में लाख दिये जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया. मौके पर दिवाली मनाई गई इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह दिखा. इस बड़े आयोजन को लेकर इस्कॉन के सभी मंदिरों में भव्य आयोजन हुए.
अयोध्या से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण इस्कॉन सभागार में भक्तों को दिखाया गया था. फिर शाम में श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं, जिसमें हजारों भक्तों ने भजन एवं नृत्य करते हुए हिस्सा लिया. भक्तों को पूरे दिन प्रसाद वितरित किया गया. भक्त जय श्री राम करते हुए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे हैं. भगवान कृष्ण के दर्शन किए इस दौरान भगवान कृष्ण के मंदिर को दिपो और रंग बिरंगी लाइटों के साथ ही खूबसूरत फूलों से सजाया गया.
बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुई. जिसको लेकर देशवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर विशेष रूप से मंदिरों में विशेष आयोजन हुए हैं इसी कड़ी में इस्कॉन मंदिर दिल्ली में एक लाख दीपो को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया है.