दीपेंद्र हुड्डा की गैंगस्टर और बदमाशों को चेतावनी. रोहतक: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. रोहतक जिले के सांपला क्षेत्र में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपराध के मामले में मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही दीपेंद्र हुड्डा ने बदमाशों को मंच से सीधी चेतावनी भी दे डाली. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बदमाश समय रहते प्रदेश छोड़कर चले जाएं अन्यथा सत्ता में आने के बाद किसी भी गैंगस्टर या बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा.
दीपेंद्र हुड्डा की गैंगस्टर और बदमाशों को चेतावनी: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है "10 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हो गए हैं. इस दौरान प्रदेश सिर्फ भ्रष्टाचार और अपराध के मामले में नंबर वन हुआ है. हर जगह फिरौती और हत्या के मामले आ रहे हैं. वे भाजपा सरकार से सवाल पूछते हैं कि जो प्रदेश विकास के नाम मामले में नंबर वन था वह अपराध के मामले में नंबर वन कैसे हो गया. यह चौपट सरकार है और जब हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो उससे पहले ओम प्रकाश चौटाला और भाजपा की सरकार थी, उस समय बदमाशों के हौसले बुलंद थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार बनने के बाद उन बदमाशों का सफाया कर दिया गया. अब फिर से बदमाश और गैंगस्टर चेतावनी समय रहते प्रदेश को छोड़कर चले जाएं, नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा."
BJP पर भड़के उदयभान: वहीं, इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा "कांग्रेस संगठन बनाने में देरी जरूर हुई है, लेकिन संगठन की लिस्ट अंतिम दौर में है और जल्द ही वह सामने आ जाएगी. हिमाचल में राजनीतिक उठा पटक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने वहां की सरकार गिराने की साजिश की थी और विधायकों की खरीद फरोख्त करने का काम किया है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने उनकी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया. क्रॉस वोटिंग करने वाले जो नेता अपनी गलती मान लेंगे, पार्टी उन पर विचार करेगी और जिन्होंने पार्टी के साथ धोखाधड़ी की है उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी."
बीजेपी को उदित राज की नसीहत: वहीं, टीएमसी द्वारा शाहजहां शेख को पार्टी से निष्कासित करने वह गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज ने बीजेपी पर हमला बोला. उदित राज ने कहा कि बीजेपी, टीएमसी पर सवाल नहीं उठा सकती. क्योंकि हाथरस, उन्नाव जैसे सैकड़ों केस उनके सामने है. उन्होंने कहा कि हम तो टीएमसी के राज में कानून व्यवस्था सही होने का सवाल उठा सकते हैं, लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में ऐसी घटनाएं हुई हैं कि वह उन पर सवाल नहीं उठा सकती.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अपराध पर वार-पलटवार, विपक्ष ने साल-दर-साल के दस्तावेज दिखाए, गृह मंत्री अनिल विज ने दी सफाई
ये भी पढ़ें:राम रहीम को अब पैरोल देने के लिए हाईकोर्ट से लेनी होगी अनुमति, HC ने हरियाणा सरकार को दिया ये सख्त आदेश