उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 13वें DGP बने दीपम सेठ, गृह सचिव के आदेश जारी, जानें उपलब्धियां - UTTARAKHAND NEWS DGP DEEPAM SETH

आईपीएस दीपम सेठ को उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी की जिम्मेदारी दी है. आईपीएस अशोक कुमार के सेवानिवृत्त के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है.

Uttarakhand new DGP Deepam Seth
उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 1:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के रूप में अब आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ जिम्मेदारी संभालेंगे. शासन में गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं. दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद से ही लगातार उनके पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनाती मिलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी. ऐसे में सोमवार को शासन ने कयासों को सच साबित करते हुए पुलिस महानिदेशक के रूप में दीपम सेठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. वहीं दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक होंगे.

दीपम सेठ बनाए गए उत्तराखंड के नए डीजीपी:उत्तराखंड पुलिस को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है. गृह विभाग ने दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश जारी किया है. उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के तौर पर स्थायी तैनाती को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया था.

गृह सचिव ने जारी किए आदेश (Issued Uttarakhand Government)

गृह विभाग ने आदेश किया जारी:हालांकि, यूपीएससी को सात अधिकारियों के नाम भेजे गए थे, जिसमें अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था. लेकिन यूपीएससी ने तीन नाम के पैनल में उनका नाम शामिल नहीं किया, ऐसे में उनका पुलिस महानिदेशक पद से दावेदारी खत्म हो गई. जिसके बाद पैनल में पहले नंबर पर शामिल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को शासन ने पुलिस महानिदेशक के पद पर जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट करते नवनियुक्त डीजीपी (Photo-ETV Bharat)

केंद्र में मिली कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां:1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के साथ ही केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां में रहे थे. फिलहाल दीपम सेठ SSB में प्रतिनियुक्ति के तौर पर काम देख रहे थे, जबकि इससे पहले वह आइटीबीपी में भी IG के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे. दीपम सेठ ने उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देखी है. जबकि उत्तराखंड में भी विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को देखने के बाद दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे.

आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ के करियर में प्रमुख नियुक्तियां-

  • पुलिस अधीक्षक: टिहरी गढ़वाल और ज्योतिबा फुले नगर.
  • सेनानायक, पीएसी: 41वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ.
  • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, कोसोवो: जहां उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य किया.
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल.
  • पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी): गढ़वाल परिक्षेत्र, क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर, पीएसी, प्रशिक्षण.
  • पुलिस महानिरीक्षक (आईजी): लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल टास्क फोर्स, पुलिस मुख्यालय, पी एंड एम
  • आईटीबीपी में आईजी, नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख, आईजी (कार्मिक, स्थापना और सतर्कता), आईटीबीपी महानिदेशक, नई दिल्ली
  • अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएसबी

प्रमुख उपलब्धियां और सम्मान:पुलिस महानिदेशक को उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मानों से नवाजा गया है, जिनमें 1996 में Shri Bhubananda Misra Memorial Trophy (SVPNA) और एस्प्रिट डी कॉर्प्स मेडल शामिल है.

पढ़ें-उत्तराखंड में DGP पद की कमान संभाल सकते हैं IPS दीपम सेठ! प्रतिनियुक्ति खत्म होते ही चर्चाएं तेज

Last Updated : Nov 25, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details