सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में गांव पुरखास राठी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि एक महिला ने खुद को स्वास्थ्य कर्मी बताकर कैंसर की रोकथाम के नाम पर टीका लगा दिया. टीका लगाए जाने के कुछ देर बाद ग्रामीण की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. वहां, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. वहीं, अस्पताल के निदेशक का कहना है कि इस तरह का कोई टीकाकरण नहीं किया जा रहा है.
स्वास्थ्य कर्मी बताकर लगाया टीका:मिली जानकारी के अनुसार, गांव पुरखास राठी निवासी परमिंदर ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता दलबीर (51) जनस्वास्थ्य विभाग में सहायक पंप ऑपरेटर का काम करते थे. रविवार को वह घर पर थे. उनके घर में एक महिला आई और उसने बताया कि वह खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई हैं. महिला ने बताया कि वह कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण कर रही हैं. जिसके बाद उनके पिता दलबीर व मां ने टीकाकरण करवा लिया.
टीकाकरण के बाद एक की मौत:टीका लगवाने के कुछ समय बाद उनके पिता की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद वह उन्हें उपचार के लिए खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. परमिंदर ने बताया कि टीकाकरण के बाद उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.