हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला ने खुद को स्वास्थ्य कर्मी बताकर दंपत्ति को कैंसर रोकथाम के नाम पर लगाया टीका, पति की मौत - Death due to cancer vaccine - DEATH DUE TO CANCER VACCINE

Death Due To Cancer Vaccine: सोनीपत में एक महिला ने खुद को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मी बताकर दंपत्ति को कैंसर की रोकथाम के नाम पर टीका लगा दिया. जिसके बाद दलबीर की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. अस्पताल निदेशक का कहना है कि इस तरह का कोई भी टीकाकरण अस्पताल की ओर से नहीं किया जा रहा है.

Death Due To Cancer Vaccine
Death Due To Cancer Vaccine (ईटीवी सोनीपत)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 13, 2024, 6:51 AM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में गांव पुरखास राठी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि एक महिला ने खुद को स्वास्थ्य कर्मी बताकर कैंसर की रोकथाम के नाम पर टीका लगा दिया. टीका लगाए जाने के कुछ देर बाद ग्रामीण की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. वहां, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. वहीं, अस्पताल के निदेशक का कहना है कि इस तरह का कोई टीकाकरण नहीं किया जा रहा है.

स्वास्थ्य कर्मी बताकर लगाया टीका:मिली जानकारी के अनुसार, गांव पुरखास राठी निवासी परमिंदर ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता दलबीर (51) जनस्वास्थ्य विभाग में सहायक पंप ऑपरेटर का काम करते थे. रविवार को वह घर पर थे. उनके घर में एक महिला आई और उसने बताया कि वह खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई हैं. महिला ने बताया कि वह कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण कर रही हैं. जिसके बाद उनके पिता दलबीर व मां ने टीकाकरण करवा लिया.

टीकाकरण के बाद एक की मौत:टीका लगवाने के कुछ समय बाद उनके पिता की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद वह उन्हें उपचार के लिए खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. परमिंदर ने बताया कि टीकाकरण के बाद उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का होगा खुलासा: खानपुर मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीश दुरेजा ने बताया कि खानपुर मेडिकल कॉलेज की तरफ से कैंसर रोकथाम के नाम पर कोई टीकाकरण नहीं किया जा रहा है. अगर कोई किसी तरह के टीकाकरण के लिए आता है तो उसका पहले परिचय पत्र अवश्य देखना चाहिए. इस तरह किसी से कोई टीकाकरण नहीं कराना चाहिए. वहीं, गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि गांव पुरखास में ग्रामीण की मौत हो गई. बेटे का कहना है कि उनके पिता को एक महिला कैंसर रोकथाम का टीका लगाकर गई थी. बेटे के बयान पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसकी रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें:खेत में मिट्टी डालने को लेकर हुआ विवाद, 22 साल के युवक की हत्या, सालों से गांव में खूनी संघर्ष का खेल जारी - youth Murder in Nuh

ये भी पढ़ें:जाट धर्मशाला पहुंची अनोखी बारात, बेरोजगार दूल्हा कर रहा 'भर्ती' दुल्हनिया का इंतजार - Unemployed Youth Procession

ABOUT THE AUTHOR

...view details