बालोद:बालोद जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां अहिवारा के पूर्व विधायक राजमहंत सांवला राम डाहरे के पिता पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसके बाद लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद पूर्व विधायक के पिता को दुर्ग रेफर किया गया है.
बालोद में पूर्व विधायक के पिता पर जानलेवा हमला, दुर्ग रेफर - BALOD CRIME
बालोद में जनप्रतिनिधि के परिवार वाले भी अब सुरक्षित नहीं है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 12 hours ago
पूर्व विधायक के पिता पर हमला: पूरा मामला बालोद के रनचिराई थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया का है. पूर्व विधायक के पिता संत बलदेव साहेब कबीर पंथ के साधु है. साल 2014 में उन्होंने संन्यास ले लिया और ढाबा कुम्हारी के कबीर आश्रम में रहते हैं. कुछ दिन पहले अपने नाती को देखने गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम मटिया पहुंचे थे. इसी दौरान 92 वर्षीय संत बलदेव साहेब पर गांव के ही आदतन बदमाश कुलदीप डहरे ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व विधायक के पिता संत बलदेव साहेब के सिर पर गंभीर चोट आई है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत रनचिरई थाना में की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी कुलदीप डाहरे को गिरफ्तार कर लिया. बुजुर्ग पर हमला को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया. रनचिरई थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. सबूत के आधार पर गुण्डरदेही एसडीएम ने आरोपी को तत्काल जेल भेज दिया.