नई दिल्ली:दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में एक युवक का शव मिला. मृतक पर धारदार हथियार से वार किया गया था. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक डिलीवरी बॉय का काम करता था. पुलिस ने शव को अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. रविवार सुबह सवा सात बजे के करीब स्वर्ण जयंती पार्क में शव मिलने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर सुबह पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि पार्क में शव देखा गया है. पुलिस के मुताबिक, युवक पर चाकू से वार किया गया था. मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था.