बूंदी.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुर सिंह सर्किल चौराहे पर बुधवार को लावारिस हालत में एक खानाबदोश दिव्यांग का शव पड़ा हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चौराहे से गुजर रहे लोगों ने फोन कर कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्राई साइकिल पर एक दिव्यांग व्यक्ति का शव बहादुर सिंह सर्किल चौराहे पर पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंच के शव को कब्जे में लिया व आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई. लेकिन व्यक्ति के पास किसी प्रकार का पहचान का दस्तावेज नहीं होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.