अनूपगढ़.जिले की रावला मंडी के गांव 5 पीएसडी की रोही में अनूपगढ़ शाखा के किनारे बने सेना के बंकर में एक 20 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बीती रात मिले इस शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने युवक की हत्या की आंशका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है.
रावला एसएचओ बलवंत राम ने बताया कि कल देर शाम ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक लावारिस बाइक खड़ा देखा तो नजदीक ही सेना के बंकर में एक युवक का शव दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. डीएसपी सुरेंद्र कुमार और पुलिस मौके पर पहुंची. बीती रात बारिश होने के कारण पुलिस को जांच में थोड़ी दिक्कत भी हुई. मृतक की शिनाख्त आशीष कुमार निवासी गांव 3 केएचएम के रूप में हुई. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी सूचना दे दी है. आज रविवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
लावारिस बाइक खड़ी देख हुआ शक : ग्रामीणों ने बताया कि गांव 5 पीएसडी रोही के पास सड़क के किनारे काफी देर तक एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी थी. बाइक को देख ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने बाइक के पास जाकर तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान नहर के किनारे बने बंकर में एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया. युवक का शव देखते ही कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने और गांव के अन्य लोगों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर बीती रात डीएसपी सुरेंद्र कुमार, रावला एसएचओ बलवंत राम, घडसाना एसएचओ कलावती चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.