राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना के बंकर में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - Dead body found in army bunker - DEAD BODY FOUND IN ARMY BUNKER

अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी में एक बीस वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. मृतक युवक का शव सेना के बंकर में मिला है. पुलिस ने इस युवक की हत्या होने की आशंका जाहिर की है.

Dead body of young man found in army bunker
Dead body of young man found in army bunker (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 10:57 AM IST

आर्मी के बंकर में मिला युवक का शव (वीडियो : ईटीवी भारत)

अनूपगढ़.जिले की रावला मंडी के गांव 5 पीएसडी की रोही में अनूपगढ़ शाखा के किनारे बने सेना के बंकर में एक 20 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बीती रात मिले इस शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने युवक की हत्या की आंशका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है.

रावला एसएचओ बलवंत राम ने बताया कि कल देर शाम ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक लावारिस बाइक खड़ा देखा तो नजदीक ही सेना के बंकर में एक युवक का शव दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. डीएसपी सुरेंद्र कुमार और पुलिस मौके पर पहुंची. बीती रात बारिश होने के कारण पुलिस को जांच में थोड़ी दिक्कत भी हुई. मृतक की शिनाख्त आशीष कुमार निवासी गांव 3 केएचएम के रूप में हुई. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी सूचना दे दी है. आज रविवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

लावारिस बाइक खड़ी देख हुआ शक : ग्रामीणों ने बताया कि गांव 5 पीएसडी रोही के पास सड़क के किनारे काफी देर तक एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी थी. बाइक को देख ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने बाइक के पास जाकर तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान नहर के किनारे बने बंकर में एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया. युवक का शव देखते ही कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने और गांव के अन्य लोगों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर बीती रात डीएसपी सुरेंद्र कुमार, रावला एसएचओ बलवंत राम, घडसाना एसएचओ कलावती चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें-खैरथल में प्रॉपर्टी डीलर का खेत में मिला शव , हत्या का मामला कराया दर्ज - Murder in Khairthal

डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवक के साथ अन्य कोई और भी व्यक्ति आया होगा और बाइक को सड़क के किनारे खड़े कर वह कुछ दूर जाकर रुके होंगे. उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया होगा. झगड़ा होने के बाद मृतक के साथ आए कुछ अन्य युवकों ने मृतक की हत्या कर दी होगी. उन्होंने बताया कि बाइक से कुछ दूरी पर लगभग 40 से 50 फीट तक मृतक को घसीटते हुए ले जाने के भी निशान मिले हैं. मृतक की हत्या कर घसीटकर सेना के बंकर में फेंका गया होगा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए हनुमानगढ़ से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है.

बाइक से हुई मृतक की शिनाख्त :एसएचओ बलवंत राम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने मौके पर मिली बाइक के नंबर से मृतक की शिनाख्त की. उन्होंने बताया कि बाइक के नंबर से बाइक के मालिक को ट्रेस किया गया. जब बाइक के मालिक से फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि उसका भांजा आशीष बाइक मांग कर ले गया है. एसएचओ ने बताया कि इस तरह से मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कर पुष्टि की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details