अलवर. जिले के विजय मंदिर के पास एक नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
विजय मंदिर थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि जटियाना में एक स्कूल के पास सड़क किनारे एक नवजात का शव पड़ा है. इस पर मामले की सूचना विजय मंदिर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में शव लाया गया था. जांच के बाद पता चला कि शव बच्ची का है. नवजात बच्ची को किसी ने सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने नवजात के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है.