धौलपुर : कोतवाली थाना इलाके में तगावली रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर को बुजुर्ग महिला और एक युवती का शव ट्रेन की पटरियों पर पड़ा मिला था. दोनों की पहचान धौलपुर शहर के दारा सिंह नगर निवासी मां-बेटी के रूप में हुई है, जो जिला अस्पताल में भर्ती पति की सलामती के लिए हनुमान जी मंदिर पर मन्नत मांगने जा रहीं थीं. पटरियां क्रॉस करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है.
पति की सलामती मांगने निकली थी :भरतपुर जीआरपी थाने से पोस्टमार्टम कराने धौलपुर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रमनलाल ने रविवार को बताया कि दोनों मृतकों की पहचान 70 वर्षीय भूरी देवी पत्नी रामनारायण और 21 वर्षीय बीनू पुत्री रामनारायण निवासी दारा सिंह नगर धौलपुर के रूप में हुई है. भूरी देवी अपनी बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती पति की सलामती के लिए हनुमान मंदिर में पूजा करने जा रहीं थीं. इसी दौरान दोनों मां-बेटी पटरियां क्रॉस कर रही थीं, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं.