बांसवाड़ा: दाहोद रोड़ स्थित घीवा पाड़ा गांव के निकट नहर किनारे हाइवे पर बुधवार को एक शव मिला. शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. इसकी पहचान पलोदरा निवासी 35 वर्षीय कालू राम के रूप में हुई है. कपड़े व शरीर पर बने निशान को देखकर मृतक के भाई कैलाश कटारा ने पहचान की. दोपहर बाद परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या कर शव हाइवे पर फेंकने की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को बुधवार शाम को सौंप दिया.
बांसवाड़ा में मिला युवक का शव (ETV Bharat Banswara) सदर थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे दाहोद हाइवे पर शव पड़ा होने की जानकारी मिली. सूचना पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के साथ ही अन्य अधिकारी पहुंचे. शव की पहचान नहीं होने के चलते शव के फोटो आदि सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए गए. बुधवार सुबह पता चला कि एक व्यक्ति पलोदरा गांव से मंगलवार शाम को करीब 4 बजे घर से निकला था. बुधवार सुबह तक भी अपने घर नहीं लौटा. इस पर परिवार के लोगों को बुलाया, तो दिन में करीब 11:30 बजे मृतक की पहचान कालू राम के रूप में की गई.
पढ़ें:Rajasthan: पोती पर थी सौतेले पिता की गलत नजर, दादा ने हत्या कर शव फेंका जंगल में, दो आरोपी गिरफ्तार - TWO ARRESTED IN MURDER CASE
210 फीट दूर हत्या की: डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि घटनास्थल और आसपास का निरीक्षण किया गया. यहां पता चला कि घटनास्थल हाइवे से करीब 210 फीट दूर पर था. यहां एफएसएल से भी जांच कराई गई है. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून आदि पड़ा हुआ था. हत्या करने के बाद शव को हाइवे पर लाकर पटका गया. मृतक के भाई कैलाश ने बताया कि उसका भाई मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. इसके बाद रात में भी घर नहीं लौटा, तो हमने तलाश करनी शुरू कर दी. फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली. भाई शराब पीता था.
पढ़ें:जोधपुर में 15 साल के किशोर का शव मिला, परिजनों का आरोप- लड़की ने मैसेज कर बुलाया, घर वालों ने हत्या कर शव फेंका - Jodhpur teenager Death case
इस थ्यौरी पर काम कर रही पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब पीने के बाद हत्या करने की थ्यौरी पर काम कर रही है. संभव है कि मृतक शराब पीने का आदी था. ऐसे में वह अपने गांव से परिचित के साथ हाइवे पर आया. फिर पार्टी की. इसी दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसमें मृतक की हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि कालूराम की हत्या किसी दूसरी जगह पर की और शव को हाइवे पर लाकर किसी वाहन से कुचला गया. इससे मृतक की पहचान नहीं हो पाए. मौके से 4 पहिया वाहन के निशान भी मिले हैं.