दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जब मैं मरुंगा तो पत्नी को साथ लेकर.. गाजियाबाद में सड़क के किनारे दंपती का शव मिलने से इलाके में सनसनी - गाजियाबाद में डबल मर्डर

Double Murder In Ghaziabad: गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है. यहां डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. महिला और पुरुष का शव सड़क किनारे मिला है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 1:43 PM IST

दंपती का शव मिलने से इलाके में सनसनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली से सटे महिला और पुरुष की लाश सड़क किनारे मिली है. पुरुष के सिर में गोली लगी है. आशंका है कि दोनों की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का है. जहां पर कमला नेहरू नगर इलाके के पास पुलिस को दो शव होने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर देखा तो एक शव महिला का था और दूसरा पुरुष का था. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुरुष के सिर में गोली लगी है. पास में एक गाड़ी भी मिली है. माना जा रहा है कि यह गाड़ी इन्हीं महिला पुरुष की हो सकती है. क्योंकि गाड़ी लावारिस हालत में मिली है.

पुलिस का कहना है कि मरने वालों के नाम विनोद चौधरी और उनकी पत्नी दीपक चौधरी है, जो महिंद्रा एंक्लेव के रहने वाले हैं. शव के पास से एक तमंचा भी मिला है. बताया जा रहा है कि विनोद चौधरी पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे और डिप्रेशन का शिकार थे. उन्होंने कई बार अपने परिवार को कहा था कि वह अपनी पत्नी को साथ लेकर मर जाएंगे.

डीसीपी कुंवर धनंजय सिंह का कहना है कि ऐसा लगता है कि विनोद चौधरी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी. दोनो शवों के ऊपर फायर आर्म इंजरी के निशान है. उनके परिजनों से पूछताछ में पता चला कि विनोद चौधरी काफी दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे और शाम के समय ज्यादा ऐग्रेसिव हो जाते थे. इनकी किसी प्रकार की कोई रंजिश सामने नहीं आई है. परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले, कहीं से तमंचा लाकर अपनी गाड़ी में छुपाकर कर रखे हुए थे. अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों शवों के फोटो को आसपास के थानों को सर्कुलेट कर दिया गया है. जिससे दोनों की शिनाख्त हो सके. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. मौके पर आलाअधिकारी भी पहुंच चुके हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें :अमेरिका में हरियाणा के छात्र की बेरहमी से हत्या, सदमे में माता-पिता, 24 जनवरी को होने वाली थी सगाई

Last Updated : Jan 30, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details