नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से तैयार फ्लैट्स को डीडीए स्कीम के तहत आवंटित करने के बाद अब आवंटियों को कब्जा पत्र जारी किया जा रहा हैं. पजेशन लेटर जारी होने के बाद आवंटियों को डीडीए ने सलाह दी है कि वह इन फ्लैट्स का एक बार निरीक्षण जरूर करें. इससे वहां पर जो कमियां पायी जाएंगी, उनको दूर किया जा सकेगा. डीडीए ने इस काम के लिए बाकायदा इंजीनियर विभाग के अधिकारियों की तैनाती भी की है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता के मुताबिक, इस पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग खुद डीडीए वाइस चेयरमैन व्यक्तिगत तौर पर कर रहे हैं. वाइस चेयरमैन की तरफ से इस दिशा में इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि फ्लैट्स आवंटियों को गुणवत्तापूर्ण फ्लैट समय पर उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए. दरअसल, जिन फ्लैट्स का यह आवंटन किया गया है और पजेशन लेटर जारी किए जा रहे हैं, यह द्वारका के 19बी, गोल्फ व्यू कॉन्डोस में बनाए गए हैं.
हर टावर के लिए सहायक इंजीनियर रैंक के अधिकारी तैनातःडीडीए इन सभी फ्लैट्स की क्वालिटी को सुनिश्चित करने पर खास बल दे रहा है. इसके चलते हर टावर के लिए सहायक इंजीनियर रैंक के अधिकारियों को इसके लिए तैनात किया गया है. इन सभी फ्लैट्स के लिए पजेशन लेटर जारी होने के बाद फ्लैट का निरीक्षण आवंटी के साथ इंजीनियरिंग स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. डीडीए की तरफ से गुणवत्तापूर्ण फ्लैट उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लेकर इस दिशा में कई और कदम भी उठाए हैं.