दरभंगा एयरपोर्ट पर हंगामा (ETV Bharat) दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 5 घंटे लेट हो गई, जिससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. नाराज यात्रियों का आरोप है कि ऊंची कीमत पर टिकट लेने के बावजूद एयरलाइंस की ओर से विलंब होने की सूचना यात्रियों को समय पर नहीं दी गई. जब हम लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इस बात की जानकारी मिली. वहीं, यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर ना तो बैठने की व्यवस्था है, ना ही एयरलाइंस की ओर से खाने और पानी मुहैया कराया गया है.
यात्रियों ने किया हंगामा:दरअसल, दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइस जेट की विमान संख्या SG-116 को दरभंगा से सुबह के 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरना था. लेकिन तकनीकी वजह से स्पाइस जेट की विमान दरभंगा नहीं पहुंची. जब काफी देर तक विमान की उड़ान के संबंध में एयरपोर्ट पर यात्रियों से जानकारी साझा नहीं की गई तो काउंटर पर पूछताछ के लिए यात्रियों की भीड़ लग गई. बाद में पता चला कि मुंबई की फ्लाइट शाम को 4 बजे उड़ान भरेगी, जिसके बाद यात्रियों ने स्पाइस जेट के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया.
समय बदला, जानकारी नहीं दी:वहीं, दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट पकड़ने आए नीतीश शाह ने कहा कि दरभंगा से मुंबई की स्पाइस जेट की फ्लाइट 10 बजकर 50 मिनट पर थी. लेकिन बिना किसी नोटिस के फ्लाइट को 3 बजकर 55 मिनट कर दिया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी तक यह भी कंफर्म नहीं है कि उस समय पर विमान जायेगी या नहीं. यहां पर तैनात कर्मी कुछ बता भी नहीं रहे है. हम लोगों का आने जाने का खर्चा और समय काफी बर्बाद हो गया. सभी यात्रियों को बाहर बैठा दिया गया है, गर्मी से सभी यात्रियों का हाल बेहाल है.
"दरभंगा एयरपोर्ट पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं है, जिसके कारण सभी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्पाइस जेट की फ्लाइट की व्यवस्था भी बहुत ही बेकार है. यहां ना अल्टीमेशन दिया गया ना ही कुछ किया गया. स्पाइस जेट के सीनियर स्टाफ बाहर नहीं आ रहे हैं. 14 हजार देकर हम लोग यात्रा करने आते हैं, उसका भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. किसी का कनेक्टिंग फ्लाइट है दुबई का तो किसी का कही और का. सभी लोग परेशान है." - नीतीश शाह, यात्री
इसे भी पढ़े- पटना एयरपोर्ट पर 3 घंटे लेट पहुंचा विस्तारा का विमान, परेशान यात्रियों ने किया हंगामा, 2 दर्जन ने कराया टिकट कैंसिल - Vistara Airline