नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के जवानों और उनके परिवार को निरोग रखने के लिए न्यू पुलिस लाइन्स, किंग्सवे कैंप, दिल्ली ऑर्म्ड पुलिस में फ्री आयुर्वेद जागरूकता चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कैंप में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को यह चिकित्सा लाभ संध्याशी न्यूरो पंचकर्म, शालीमार बाग के आयुर्वेदिक डॉक्टरों और स्पेशलिस्ट की टीम की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया. इस शिविर में करीब 121 पुलिस अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी और परिवार के स्वस्थ रखने के लिए लगा कैंप
दिल्ली ऑर्म्ड पुलिस की प्रथम बटालियन के डीसीपी ढल सिंह ने बताया कि आमतौर पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अपने व्यस्त कार्यों के चलते स्वास्थ्य जांच की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं. उनको स्वस्थ रखने और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन करवाया गया. चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों ने आयुर्वेद जागरूकता चिकित्सा शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वेलफेयर की दिशा में इस तरह के कदम आने वाले समय में और उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और ज्यादा स्पेशलाइज्ड हेल्थ चेक कैंपों को आयोजित करने पर बल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :GTB अस्पताल के बाहर पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 12 वाहन सीज
अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने दिए आवश्यक परामर्श
शिविर में पुलिस पर्सनल की सर्वाइकल, डायबटीज, स्ट्रेस (तनाव) संबंधी बीमारियों, ब्लडप्रेशर, माइग्रेन (सिरदर्द) आदि की विशेष जांच की गई. वहीं अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टरों के साथ आवश्यक परामर्श भी किया गया. इस दौरान संबंधित व्यक्ति को दवाओं के इस्तेमाल के बारे में भी सलाह दी गई. उनको ट्रीटमेंट आदि के बारे में भी बताया गया. उनकी समस्या के अनुसार शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी गई और सामान्य बीमारियों के लिए बुनियादी आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के अलावा घरेलू उपचार की सलाह भी दी गई.
ये भी पढ़ें:कालकाजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हेल्थ कैंप का किया निरीक्षण, केजरीवाल शासन को बताया अराजक -