छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा एनएमडीसी की खदानों का काला पानी घुसा लोगों के घरों में, महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव - Dantewada NMDC mine Black water

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 9:32 PM IST

दंतेवाड़ा एनएमडीसी के खदानों का काला पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. इससे परेशान लोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान लोगों की जवानों के साथ झड़प भी हुई.

Dantewada NMDC mine Black water
खदानों का काला पानी घुसा लोगों के घरों में (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा एनएमडीसी की खदानों का काला पानी (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा:जिले में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बीच एनएमडीसी के खादानों का लौहचुर्ण वाला काला पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. इससे नाराज लोगों ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान लोगों की जवानों के साथ झूमाझटकी भी हुई.

जवानों और प्रदर्शनकारियों में झूमाझटकी: दरअसल, बैलाडिला किरंदुल एनएमडीसी लौह अयस्क की खदान क्रमांक 11 सी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही तेज बारिश के पानी के साथ काला पानी बहकर लोगों के घरों में घुस रहा है. इससे सैकड़ों घर बर्बाद हो गए हैं. नाराज लोगों ने सोमवार को एनएमडीसी परियोजना महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सीआईएसएफ चेक पोस्ट पर जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई.

लोगों ने जमकर काटा बवाल: मामले में पीड़ितों का कहना है, "एनएमडीसी ने पहले जो बाढ़ आई थी, उस नुकसान का मुआवजा अभी तक लोगों को नहीं दिया है. अब फिर से खदानों से पानी लोगो के घरों में घुसा गया है." इस घटना से लोगों में खासा नाराजगी है. लोगों ने सोमवार को जमकर बवाल काटा है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है. इसके पहले भी लगातार वर्षा के कारण एनएमडीसी 11 का चेक डैम टूटने के कारण किरंदुल में पानी घुस गया था.

एनएमडीसी चेक डैम टूटने से किरंदुल कस्बे में तबाही, बर्बाद जिंदगियों को पटरी पर लाने की कोशिश तेज - NMDC check dam
NMDC पर 16 सौ 20 करोड़ का जुर्माना, कंपनी बोली बिना तथ्यों को जाने दिया नोटिस - NMDC FINE CASE
NMDC स्टील प्लांट में शॉर्ट सर्किट से झुलसे 4 कर्मचारी, 2 गंभीर - NMDC Steel Plant accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details