झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डालसा का ऑपरेशन वात्सल्य ला रहा रंग, 13 साल की बच्ची को किया गया रेस्क्यू - Dalsa operation

Dalsa Operation in Dhanbad. डालसा के ऑपरेशन वात्सल्य से लगातार पुलिस को कामयाबी मिल रही है. इस ऑपरेशन से अब तक दर्जनों बच्चों को नशे की लत से छुड़ाया जा चुका है. एक बार फिर नशे की हालत में धनबाद स्टेशन से बच्ची को रेस्क्यू किया गया है.

dalsa-operation-child-rescue-railway-station-intoxication-dhanbad
रेस्क्यू के बाद ऑपरेशन वात्सल्य टीम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 2:04 PM IST

धनबाद:प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन वात्सल्य चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत पिछले महीने पांच बच्चों का रेस्क्यू किया गया. एक बार फिर धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 से नशे के शिकार एक 13 साल की बच्ची को पीएलवी अरविन्द कुमार और प्राणनाथ ने रेस्क्यू किया है. बच्ची डेंड्राइड ग्लू का नशा कर रही थी. जिसे सोये हुए अवस्था में पाया गया है.

जानकारी देते हुए डालसा सचिव राकेश रोशन (ईटीवी भारत)

इस संबंध में अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा. मेडिकल टेस्ट के बाद उसे बालिका गृह भेजा जाएगा. डालसा सचिव ने कहा कि बच्ची द्वारा बताया गया कि उसके माता-पिता कचरा चुनने का काम करते हैं. बच्ची स्टेशन पर ही जीवन व्यतित करती है. वह डेंड्राइड ग्लू लाने के लिए ट्रेन से आसनसोल जाती है. आसनसोल स्टेशन के बगल में ही पचास रुपए में आसानी से नशे के लिए सॉल्यूशन डेंड्राइट ग्लू जैसी चीजें मिल जाती हैं. वहां से उसे लेकर वापस धनबाद स्टेशन पहुंच जाती है.

डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि झालसा के निर्देश पर ऑपरेशन वात्सल्य चलाया जा रहा है. जिसमे नशाखोरी में लिप्त बच्चों को पुलिस सीडब्ल्यूसी, चाईल्ड हेल्पलाइन की सहायता से रेस्क्यू किया जा रहा है. जिसके बाद डॉक्टर की सहायता से उनकी लत को छुड़ाकर उनके उज्जवल एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जाता है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर वात्सल्य परियोजना पूरे जिले में चलाई जा रही है.

ऑपरेशन वात्सल्य के तहत इस बच्ची के अलावा अब तक पांच बच्चों को रेस्क्यू कर उसे मुख्य धारा में लाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. मौके पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी और चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी उपस्थित पहे.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक युवक भागने में रहा सफल

रामगढ़ में रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड कार्यक्रम में डीसी ने लोगों से की अपील, कहा- नशा मुक्त समाज बनाने का लें संकल्प - De Addiction Campaign in Ramgarh

नामी होटल में बिक रहा था ड्रग्स, नाबालिगों के नशा करने का वीडियो वायरल, पांच हिरासत में - Drugs in Pune Hotel

ABOUT THE AUTHOR

...view details