राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पहरे में निकाली गई दलित दूल्हे की बिंदौरी, सुरक्षा में तैनात रहे 60 से अधिक जवान - BINDORI UNDER POLICE PROTECTION

मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंददासपुरा गांव में एक दलित दूल्हे की बिंदौरी पुलिस के पहरे के बीच निकाली गई.

Bindori under police protection
पुलिस सुरक्षा में निकाली बिंदौरी (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2025, 4:02 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनू: जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंददासपुरा गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई. इस दौरान पुलिस समेत क्यूआरटी टीम के 60 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहे. मेहाड़ा थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने दो दिन पहले ही पहुंचकर कुछ लोगों को पाबंद कर दिया था. बिंदौरी के समय सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता लगाया गया था. किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ.

बिंदौरी की सुरक्षा में लगाया पुलिस जाब्ता (ETV Bharat Jhunjhunu)

गोविंददासपुरा गांव के एक दलित युवक की शादी शनिवार को तय थी. बारात रवाना होने से पहले परंपरा के अनुसार दूल्हे की बिंदौरी निकाली जानी थी. लेकिन तीन दिन पहले गांव के ही कुछ युवकों ने दूल्हे व उसके परिवार को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकालने के लिए मना करते हुए धमकाया था. जिसके बाद दूल्हे राकेश के परिजनों ने एएसपी से इसकी शिकायत की थी. दो दिन पहले पुलिस गांव गई थी. पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पाबंद भी किया. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर और बबाई थाना पुलिस के जवानों को तैनात किया. पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया. पुलिस की मौजूदगी में बिना किसी बाधा के बिंदौरी पूरी हुई.

पढ़ें:श्रीनगर में निकली दलित दूल्हे की बिंदौरी, बारातियों से ज्यादा पुलिसकर्मी आए नजर - DALIT GROOM WEDDING PROCESSION

बिंदौरी में 60 पुलिस के जवान रहे तैनात: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा, प्रदेश सचिव रवि मारोड़िया के नेतृत्व में पदाधिकारी भी पहुंचे थे. इस अवसर पर मेहाड़ा थानाधिकारी भजनाराम, खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय चंदेल, बबाई थानाधिकारी कैलाशचंद्र खेतड़ी, थानाधिकारी गोपाललाल जांगिड़ समेत क्यूआरटी समेत 60 पुलिस जवान तैनात रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details