बक्सरः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान उर्फ ददन यादव बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. राजद के कोर वोटर यादव और मुस्लिम पर उनकी नजर है. इसलिए उन्होंने राजद के उम्मीदवार सुधाकर सिंह पर जोरदार हमला बोला. ददन पहलवान ने गुरुवार 28 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस कर राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया. कहा- 'सांसद बनना तो दूर अब वह विधायक भी नहीं बनेंगे'
"बक्सर से राजद के लोकसभा उम्मीदवार सुधाकर सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और सुशील कुमार मोदी से मिलकर राजद को तोड़ने की तैयारी कर रहे थे. दाल नहीं गली तो नीतीश को गाली देकर तेजस्वी को अलग करवा दिया और एनडीए की सरकार बनवा दी. हमारे यादव समाज के लोग उसे एक वोट भी नही देंगे."- ददन यादव, पूर्व मंत्री
यादव समाज का नहीं मिलेगा वोटः बक्सर लोकसभा क्षेत्र में अपनी विशेष पकड़ रखने वाले ददन पहलवान ने सुधाकर सिंह पर राजद को तोड़ने के प्रायस करने के गम्भीर आरोप लगाये. उन्होंने अपने मोबाइल फोन से दो तस्वीर के साथ एक ऑडियो भी जारी किया. पहली तस्वीर में सुधाकर सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सुशील कुमार मोदी से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे यादव समाज के लोग उसे एक वोट भी नही देंगे.