लखनऊ: डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार सुबह 11:30 बजे एक बड़ा धमाका हुआ. यह धमाका उस समय हुआ जब कर्मचारी ऑक्सीजन रेगुलेटर हटाकर वेंटिलेटर नॉब लगा रहा था. बता दें, कि लोहिया संस्थान के पुराने हॉस्पिटल ब्लॉक के मेडिसिन वार्ड में अचानक से धमाका हुआ. इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. धमाका इतना भयानक हुआ कि हॉस्पिटल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर तक ब्लास्ट का झटका महसूस किया गया. धमाका सुनते ही बिल्डिंग से मरीज और तीमारदार बाहर की ओर भागे. इसके बाद बिल्डिंग को तुरंत खाली कराया गया.
इसे भी पढ़े-ऑक्सीजन प्लांट में फिलिंग करते समय हुआ भीषण धमाका; एक युवक के चीथड़े उड़े, मचा हड़कंप - Oxygen plant in Barabanki
डॉक्टर को दिखाने आए संतोष कुमार ने बताया कि जिस समय यह धमाका हुआ उस समय ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंचे था. धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर तक तेज आवाज सुनाई दी. इसकी वजह से नीचे ओपीडी में मरीजों में भी दहशत फैल गई. डॉक्टर को दिखाने आए कई मरीज और तीमारदार बिल्डिंग से बाहर निकलने लगे. धमाका बहुत तेज था. जैसे ही धमाके की आवाज सुनी, बिल्डिंग से सभी लोग बाहर निकलने लगे. थोड़ी देर बाद जब धमाका शांत हो गया तब जाकर जांच की गई. इस दौरान पती लगा, कि गैस सिलेंडर फटने से यह धमाका हुआ था.