हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में साइबर ठगों का आतंक, महिला समेत कई लोगों से हड़पे 16 लाख रुपये से ज्यादा - Cyber Fraud in Sonipat - CYBER FRAUD IN SONIPAT

Cyber Fraud in Sonipat: सोनीपत में साइबर ठग लगातार सक्रिय हो रहे हैं. साइबर अपराधियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया और लाखों की ठगी कर ली. इस मामले में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

Cyber Fraud in Sonipat
सोनीपत साइबर क्राइम पुलिस थाना. (File Photo.)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 4:25 PM IST

सोनीपत:साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठगों ने सोनीपत में अलग-अलग जगह से लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी की है. साइबर ठग लगातार लोगों को झांसे में लेकर उनके खाते खाली कर रहे हैं. इसी तरह ठगों ने एक महिला समेत दो लोगों से धोखाधड़ी कर उन्हें करीब 16.38 लाख का चूना लगा दिया.

पुलिस ने दोनों मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर-14 के व्यक्ति को शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 5.50 लाख ठग लिए. वहीं जाखौली की महिला के बैंक खाते में दूसरा मोबाइल नंबर जोड़कर 7.90 लाख रुपये निकाल लिए गये. ठगों ने उसके नाम पर 2.96 लाख का लोन भी ले लिया.

वहीं जाखौली की महिला कविता को साइबर ठगों ने 10 लाख 86 हजार 813 रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित ने बताया कि 12 जुलाई को उनका मोबाइल नंबर किसी ने बंद करा दिया. उन्होंने नंबर को चालू कराया तो उनके पास बैंक से मैसेज आने बंद हो गए. 8 अगस्त को किसी ने रुपये डाले तो कोई मैसेज नहीं आया.

9 अगस्त को बैंक जाकर पता किया गया तो जानकारी मिली की खाते में 71578 रुपये हैं. जबकि उसके खाते में 8 लाख 62 हजार 402 रुपये होने चाहिए थे. जांच में पता लगा कि 15 जुलाई से खाते से रुपये निकाले जा रहे हैं. उनके खाते में दर्ज मोबाइल नंबर को बदलने की जानकारी मिली. 4 अगस्त को 2 लाख 95 हजार 993 रुपये का लोन लेने का पता लगा. फिलहाल साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऐसे ही एक और मामले में शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के नाम पर सेक्टर-14 निवासी असीम सरकार से साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए गए. उनके व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर झांसे में लिया गया. बाद में रोजाना पांच से 10 फीसदी का मुनाफा देने का लालच लेकर साढ़े पांच लाख की ठगी की गई. अब रुपये निकालने के नाम पर जमा राशि के 20 फीसदी रुपये मांगे जा रहे हैं. पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. साइबर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी से परेशान लड़की ने किया सुसाइड, आरोपियों ने 6 लाख से ज्यादा हड़पे, 5 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अंबाला में शेयर मार्केट के नाम पर महिला से 3 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details