गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में बुधवार को इस सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला है. तापमान में गिरावट के कारण आसमान में कोहरे की चादर छाई, जिसकी वजह से ट्रैफिक पर भी इसका असर देखने को मिला.
दरअसल, आज सुबह साइबर सिटी गुरुग्राम का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये इस माह में अब तक का न्यूनतम तापमान था. जिसके बाद गुरुग्राम में सुबह से धुंध की सफेद चादर नजर आई. गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में धुंध की चादर देखी गई. ये हालत दिल्ली से सट्टे तमाम जिलों में हैं, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में कोहरे ने दस्तक दे दी है.
कौन-कौन से इलाके हुए प्रभावित : ये कोहरे की चादर गुरुग्राम के कई इलाकों में देखी गई. चाहे बात करें गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन की तो यहां भी कोहरा नजर आया, तो वहीं द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे समेत गुरुग्राम के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के हालात और तस्वीरें दिखाई दीं. हालांकि हाईवे पर सावधानी बरतने के लिए वाहन चालकों को हेडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
विजिबिलिटी भी काफी कम रही : कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम रही. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट होगी, जिसके बाद ऐसी और भी तस्वीरें सामने आ सकती है.
इसे भी पढ़ें :मेवात में मौसम ने ली करवट, सर्दी की पहली धुंध से कम हुई विजिबिलिटी