झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा लोकसभा सीट पर क्या भाजपा के विजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस, क्या कहता है गणित - BJP Samir oraon Lohardaga seat

Lohardaga Lok Sabha seat. लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर स्थिति काफी दिलचस्प दिख रही है. बीजेपी ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. वहीं कांग्रेस और जेएमएम की ओर से अभी तक चुनावी पत्ते नहीं खोले गए हैं. हालांकि कांग्रेस के सुखदेव भगत लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं.

Lohardaga Lok Sabha seat
Lohardaga Lok Sabha seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 7, 2024, 1:55 PM IST

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी ने लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. पिछले तीन लोकसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सुदर्शन भगत को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इस बार बीजेपी ने लोहरदगा लोकसभा सीट से राज्यसभा सांसद समीर उरांव को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में लोगों के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कांग्रेस पार्टी इस बार भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को रोक पाएगी. इसके अलावा एक सवाल यह भी चल रहा है कि लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की क्या योजना है.

कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत का नाम सबसे आगे

कांग्रेस पार्टी ने अभी तक लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार के तौर पर सुखदेव भगत का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके पीछे कारण यह है कि सुखदेव भगत कांग्रेस पार्टी के लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी भी हैं. वह लगातार इलाके में सक्रिय रहे हैं. सुखदेव भगत दो साल से अधिक समय से लोहरदगा लोकसभा सीट पर सक्रिय हैं. जहां तक 2019 के चुनाव की बात है तो लोहरदगा लोकसभा सीट पर सुखदेव भगत ने भारतीय जनता पार्टी के सुदर्शन भगत को कड़ी टक्कर दी थी.

2019 में ये रहा था नतीजा

2019 के चुनाव में लोहरदगा लोकसभा सीट से सुदर्शन भगत को 371595 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को 361232 वोट मिले थे. इस चुनाव में सुदर्शन भगत ने करीब 10363 वोटों से जीत हासिल की थी. ये बेहद करीबी मुकाबला था. इसके बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या लोकसभा सीट पर सुदर्शन भगत का जनाधार कम हो रहा है.

राजनीति से जुड़े सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक सर्वे में भी यह बात सामने आई है कि इस सीट पर सुदर्शन भगत के मुकाबले समीर उरांव मजबूत उम्मीदवार हैं. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोहरदगा लोकसभा सीट से समीर उरांव को अपना उम्मीदवार बनाकर सभी को चौंका दिया. कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत लगातार क्षेत्र में काम कर यह संदेश देने में जुटे हैं कि वह लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं.

इधर, लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा लोहरदगा लोकसभा सीट पर दावा कर सकती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर कुछ कर रही है.

कांग्रेस दे सकती है बीजेपी को कड़ी टक्कर

राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, लोहरदगा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दे सकती है. सुदर्शन भगत का भी मजबूत जनाधार था. जबकि समीर उरांव गुमला जिले और बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कद्दावर नेता के रूप में सक्रिय रहे हैं. हालांकि, लोहरदगा विधानसभा सीट और मांडर विधानसभा सीट पर समीर उरांव की स्थिति कांग्रेस के मुकाबले थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: सांसद सुदर्शन भगत की राजनीतिक जमीन पर समीर उरांव करेंगे बैटिंग, पर राह नहीं होगी आसान!

यह भी पढ़ें:Video Explainer: लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने समीर उरांव को बनाया उम्मीदवार, जानिए क्या है इस सीट का इतिहास

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के युवा अपने सांसद से क्या उम्मीद रखते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details