राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: CSIR के वैज्ञानिक तैयार करेंगे भरतपुर का प्रदूषणमुक्त व दुर्घटना रहित यातायात प्लान, यातायात दबाव का होगा सर्वे - TRAFFIC PLAN ON CARDS BY CSIR

भरतपुर में सीएसआईआर के वैज्ञानिक प्रदूषणमुक्त व दुर्घटना रहित यातायात प्लान तैयार करेंगे. इस दौरान शहर में यातायात दबाव का सर्वे भी होगा.

Traffic Plan On Cards By CSIR
CSIR के वैज्ञानिक तैयार करेंगे भरतपुर का यातायात प्लान (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2024, 11:04 PM IST

भरतपुर:केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर) के वैज्ञानिकों की टीम अब भरतपुर शहर का व्यापक यातायात प्लान (comprehensive mobility plan) तैयार करेगी. सीएसआईआर के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में टीम भरतपुर शहर के 10 प्रमुख चौराहों और तिराहों का यातायात दबाव का सर्वे करेगी. शुक्रवार को सीएसआईआर की टीम और प्रमुख विभागों की अधिकारियों की जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. नगर विकास न्यास द्वारा शहर के यातायात प्लान तैयार करने के लिए सीएसआईआर को कार्यादेश जारी किए गए हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर शहर का व्यापक यातायात प्लान तैयार करने के लिए केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की टीम लगातार एक माह तक शहर में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, तिराहों, भीड़ के स्थानों, प्रमुख सड़कों के साथ घर घर जाकर नागरिकों से यातायात एवं दिनचर्या के संबंध में सर्वे कर व्यापक रूप से सुव्यवस्थित एवं दुर्घटना रहित यातायात प्लान तैयार करने के लिए रिपोर्ट देंगे. जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शहर के यातायात प्लान को इस तरह तैयार किया जाएगा, जिससे प्रदूषण मुक्त, दुर्घटना रहित एवं सुगम यातायात की सुविधा आम नागरिकों को मिल सके.

पढ़ें:अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, ड्रोन से ट्रैफिक की होगी निगरानी, वाहनों का कटेगा चालान - Control on Traffic Through Drone

यातायात दबाव का सर्वे: टीम द्वारा शहर के 10 चौराहों-तिराहों पर प्रत्येक दिशा में 500 मीटर तक यातायात दबाव का आंकलन, टर्निंग मूवमेंट सर्वे, रोड इन्वेंटरी सर्वे किया जाएगा. सुबह-शाम के पीक ऑवर में यातायात दबाव का डेटा एकत्रित किया जाएगा. इससे शहर के चौराहों की रिडिजायनिंग एवं यातायात के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में निर्माण की कार्ययोजना बनाई जाएगी. साथ ही टीम शहर में 3 हजार से अधिक घरों में जाकर घर-घर सर्वे करेगी. इसमें चयनित आवासीय क्षेत्रों में नागरिकों के यात्रा व्यवहार और आर्थिक सर्वे के बारे में प्रश्न-उत्तर किए जाएंगे.

पढ़ें:बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने किया शहर का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - District collector tina dabi

टीम शहर में सड़क पर चलने वाले, सड़क पैदल पार करने वाले नागरिकों की गिनती की जाकर संबंधित दबाव के क्षेत्रों में दुर्घटना रहित यातायात संचालन के लिए सड़क निर्माण की तकनीकी के संबंध में सुझाव देगी. समिति द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर पार्किंग सुविधा एवं पब्लिक वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर सुझाव दिए जाएंगे. इसी प्रकार शहर में साइकिल एवं रिक्शा का उपयोग करने वालों से भी सर्वे कर जानकारी ली जाएगी.

पढ़ें:सख्ती भी दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे को नहीं बना पा रही 'एक्सीडेंट फ्री', 8 माह में 10 हजार वाहनों के काटे चालान - Road Accident

बैठक में केन्द्रीय योजना एवं पर्यावरण विभाग सीएसआईआर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ चालूमूरी रविशेखर, मुख्य वैज्ञानिक डॉ एस वीमूरूकल, सचिव नगर विकास न्यास ऋषभ मंडल, आईएएस प्रशिक्षु राहुल श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज यादव, नगर विकास न्यास, नगर निगम, परिवहन विभाग, रोडवेज, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details