राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: करवा चौथ से पहले बाजार गुलजार, मार्केट में जमकर खरीददारी कर रही हैं महिलाएं - KARVA CHAUTH IN DHOLPUR

धौलपुर में करवा चौथ को देखते हुए बाजारों में रौनक है. महिलाओं से जुड़ी सामग्रियों की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रहती है.

Karva Chauth in Dholpur
करवा चौथ से पहले बाजार गुलजार (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 2:12 PM IST

धौलपुर:करवा चौथ पर्व को लेकर शहर के बाजार गुलजार हो रहे हैं. महिलाओं ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है. सुहागिन महिलाएं तैयारी में जुट गई हैं. महिलाएं जहां सौंदर्य प्रसाधन और साड़ियों की खरीदारी में रुचि दिखा रही है. वहीं करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती आदि पूजन सामग्री की भी खूब खरीद की जा रही है.

बाजारों में भीड़ के चलते जाम जैसे हालात बन रहे हैं. चूड़ी से लेकर ज्वैलरी और साड़ी की दुकानों पर विशेष चहल-पहल रही. विवाहिताओं ने डिजाइनर साड़ी से लेकर कंगनों की जमकर खरीदारी की. दुकानों पर खरीदारों को भीड़ है. ज्वैलरी, कॉस्मेटिक व साड़ी की दुकानों पर महिलाओं का जमावड़ा लग रहा है. आर्टिफिशियल ज्वैलरी व मनिहारी की दुकानों पर भीड़ है. वहां कांच की चूड़ियों की जगह लटहन, मैटल, गोल्डन और सिल्वर स्टील की चूड़ियों ने दस्तक दी है.

करवा चौथ से पहले बाजार गुलजार (Video ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें: करवा चौथ कल, सुहागिन महिलाएं व्रत करते समय जरूरी बातों का रखें ध्यान

महज 50 रुपए से लेकर 800 रुपए तक चूड़ियों के सेट मिल रहे हैं. शहर के प्रमुख बाजारों में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ से बाजार में रौनक रही. बाजार में जगह-जगह पर हाथठेलों पर मिट्टी और चीनी के करवों की बिक्री हो रही है.

करवा चौथ व्रत का महत्व:सनातन धर्म में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती है. माना जाता है कि इस व्रत को रखने से महिलाएं सुखी और समृद्ध जीवन जीती हैं. वही दांपत्य जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं. सुहागिन महिलाएं दिनभर व्रत रखती हैं. रात को चांद निकलने के बाद व्रत खोलती है.

Last Updated : Oct 19, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details