आगरा:आगरा का ताजहमल के लिए दुनियाभर में मशहूर है लेकिन गुरुवार को लोग ताजमहल के ज्यादा मेट्रो देखने के लिए उमड़ पड़े. आगरा में मेट्रो का उद्घाटन होने के बाद गुरुवार को मेट्रो का सफर शुूरू हो गया. मेट्रो में सफर करने के लिए आगरावासियों की भारी भीड़ जुटी. पहले दिन के सफर को यादगार बनाने के लिए लोगो ने जमकर सेल्फी ली. इस दौरान मेट्रो में पहला बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया.
पहले दिन का सफर बना यादगार:मेट्रो में सफर करने का सपना आगरावासियों का पूरा हो गया. गुरुवार सुबह से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन से ताजमहल और ताजमहल से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सफर करने के लिए यात्रियों का तांता लगा रहा. मेट्रो स्टेशन पर पहले दिन यूपीएमारसी (UPMRC) की तरफ से यात्रियों को चॉकलेट देकर स्वागत किया गया. यूपीएसएसएफ (UPSSF) की कड़ी सुरक्षा से गुजरने के बाद लोगों ने पहली बार मेट्रो स्टेशन का दीदार किया. जिसकी खूबसूरती देखकर सभी मंत्रमुग्ध दिखे. मेट्रो में अपनी पहली यात्रा करने वाली अरीबा खान ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे शहर में मेट्रो शुरू हो गयी है. बुधवार को सीएम योगी ने मेट्रो का उद्घाटन किया था. यात्रा को यादगार बनाने के लिए जमकर सेल्फी और वीडियो बनाए गए. वही यात्री कौशल दिवाकर ने बताया कि आगरा में मेट्रो चलना एक सपने जैसा है. हम मनकामेश्वर स्टेशन से बैठे थे, ताजमहल से फिर मेट्रो से ही वापस आए हैं. समय की बहुत बचत हो रही हैं.
जाम से मिलेगी निजात:मेट्रो में अपनी पहली यात्रा करने वाले कैलाश दुबे ने बताया कि मेट्रो का परिचालन शुरू होने से शहर जाममुक्त होगा. शादियों के सीजन में फतेहाबाद रोड से बिजली घर तक पहुंचने में घंटों जाम लगा रहता था. लेकिन मेट्रो से मनकामेश्वर स्टेशन तक पहुंचने में 5 मिनट भी नहीं लगे. आगरा वासियों के लिए मेट्रो बहुत उपयोगी होने वाली हैं. जिसका फायदा भविष्य में लोगों को देखने के लिए मिलेगा.