उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Metro: पहले दिन का सफर बना यादगार, चॉकलेट से यात्रियों का स्वागत, फ्रेंड्स के साथ बर्थडे भी किया सेलिब्रेट

आगरा मेट्रो (Agra Metro) में पहले दिन का सफर लोगों के लिए यादगार रहा, चॉकलेट देकर किया गया लोगों का स्वागत. पहले दिन मेट्रो देखने आए लोगों की काफी भीड़ जुटी .

First day journey in metro became memorable
मेट्रो में पहले दिन का सफर बना यादगार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 5:21 PM IST

आगरा मेट्रो में पहले दिन चॉकलेट से स्वागत

आगरा:आगरा का ताजहमल के लिए दुनियाभर में मशहूर है लेकिन गुरुवार को लोग ताजमहल के ज्यादा मेट्रो देखने के लिए उमड़ पड़े. आगरा में मेट्रो का उद्घाटन होने के बाद गुरुवार को मेट्रो का सफर शुूरू हो गया. मेट्रो में सफर करने के लिए आगरावासियों की भारी भीड़ जुटी. पहले दिन के सफर को यादगार बनाने के लिए लोगो ने जमकर सेल्फी ली. इस दौरान मेट्रो में पहला बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया.

पहले दिन का सफर बना यादगार:मेट्रो में सफर करने का सपना आगरावासियों का पूरा हो गया. गुरुवार सुबह से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन से ताजमहल और ताजमहल से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सफर करने के लिए यात्रियों का तांता लगा रहा. मेट्रो स्टेशन पर पहले दिन यूपीएमारसी (UPMRC) की तरफ से यात्रियों को चॉकलेट देकर स्वागत किया गया. यूपीएसएसएफ (UPSSF) की कड़ी सुरक्षा से गुजरने के बाद लोगों ने पहली बार मेट्रो स्टेशन का दीदार किया. जिसकी खूबसूरती देखकर सभी मंत्रमुग्ध दिखे. मेट्रो में अपनी पहली यात्रा करने वाली अरीबा खान ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे शहर में मेट्रो शुरू हो गयी है. बुधवार को सीएम योगी ने मेट्रो का उद्घाटन किया था. यात्रा को यादगार बनाने के लिए जमकर सेल्फी और वीडियो बनाए गए. वही यात्री कौशल दिवाकर ने बताया कि आगरा में मेट्रो चलना एक सपने जैसा है. हम मनकामेश्वर स्टेशन से बैठे थे, ताजमहल से फिर मेट्रो से ही वापस आए हैं. समय की बहुत बचत हो रही हैं.
जाम से मिलेगी निजात:मेट्रो में अपनी पहली यात्रा करने वाले कैलाश दुबे ने बताया कि मेट्रो का परिचालन शुरू होने से शहर जाममुक्त होगा. शादियों के सीजन में फतेहाबाद रोड से बिजली घर तक पहुंचने में घंटों जाम लगा रहता था. लेकिन मेट्रो से मनकामेश्वर स्टेशन तक पहुंचने में 5 मिनट भी नहीं लगे. आगरा वासियों के लिए मेट्रो बहुत उपयोगी होने वाली हैं. जिसका फायदा भविष्य में लोगों को देखने के लिए मिलेगा.

मेट्रो में बर्थडे सेलिब्रेट:आगरा मेट्रो में यात्री मनोज लम्बरदार ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. उनके दोस्त हिमांशु और उमेश केक लेकर मेट्रो पर पहुंचे थे. बर्थडे मनाने वाले मनोज का कहना था कि, मेट्रो का पहला सफर दोस्तों ने यादगार बना दिया. ताजमहल से ताज ईस्ट गेट के बीच मनोज का बर्थ-डे सेलिब्रेट किया गया.


ये भी पढ़ेंः मथुरा में लठ्ठमार होली को लेकर कैबिनेट मंत्री ने की बैठक, बीस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details