खूंटी: आज सावन महीने की चौथी सोमवारी है. इस दौरान बाबा आम्ररेश्वर धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सावन की चौथी सोमवार होने की वजह से सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही थी, जिसमें कांवरियां लोग भी शामिल थे. प्रबंधन समिति के अनुसार सोमवार शाम तक लगभग डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. जबकि 250 श्रद्धालुओं द्वारा शीघ्र दर्शनम के तहत भोले शंकर का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए धाम परिसर में देर रात से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लंबी कतार लग गई थी. काफी संख्या में श्रद्धालु देर रात ही यहां पहुंच गए और मंदिर का पट खुलने की प्रतिक्षा में खड़े थे. श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखने को मिली.
बाबा मिनी धाम के नाम से मशहूर बाबा आम्ररेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए मुख्य पथ सहित संपर्क मार्गों से होकर श्रद्धालुओं का जत्था़ पैदल और वाहनों में सवार होकर बनई नदी के तट पर पहुंचा. नदी का जल लेकर श्रद्धालु लगभग चार किलो मीटर पैदल एवं वाहनों से आम्ररेश्वर धाम पहुंचे. इसके बाद भोले शंकर पर जलार्पण किया. साथ ही धाम परिसर के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की. बता दें कि आम्ररेश्वर धाम बाबा मिनी धाम के नाम से जाना जाता है. यहां सावन शुरू होते ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है. बाबा मिनी धाम में जलाभिषेक करने के लिए न सिर्फ झारखंड के लोग बल्कि उड़ीसा, बंगाल सहित अन्य राज्य से भी पहुंचते हैं.