पटना: बिहार में धान के औसत उपज का आकलन करने के लिए के लिए 'क्रॉप कटिंग' की जाती है. धनरूआ के मंझौली गांव में धान की क्रॉप कटिंग एसडीएम खुद खेतों में उतरकर हाथों में हासिया लेकर धान की कटाई की. कृषि विभाग की देखरेख में क्रॉप कटिंग की गई. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और किसानों को आवश्यक निर्देश दिये. धान की फसल के उत्पादन लागत के मूल्य निर्धारण करने का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू किया.
धान की पैदावार का आकलनः गुरुवार को मंझौली में एसडीएम की टीम दल बल के साथ पहुंची. रामविनय सिंह की खेत में एसडीएम अमित पटेल, सांख्यिकी पदाधिकारी कृषि के नोडल पदाधिकारी ने धान की कटिंग की. इस मौके पर किसान के साथ किसान सलाहकार मौजूद रहे. विभिन्न प्रखंडों में धान की कितनी उपज हुई है, उसका कितना मूल्यांकन हुआ है, इसको लेकर विभिन्न राजस्व गांव में प्रशासनिक पदाधिकारी खुद खेतों में जाकर अपने हाथों में हसुआ लेकर धान की कटाई कर रहे हैं.