झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में भाजपा नेता के घर डकैती का प्रयास, बुजुर्ग की भी पिटाई, सांसद ढुलू महतो ने की कार्रवाई की मांग - CRIMINALS ENTERED BJP LEADER HOUSE

धनबाद में भाजपा नेता के घर डकैती का प्रयास किया गया है. अपराधियों ने भाजपा नेता के घर में घुसकर मारपीट भी की है.

Robbery Attempt In BJP Leader House
धनबाद में भाजपा नेता धनेश्वर महतो का घर (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2024, 9:48 PM IST

धनबाद: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की देर रात महुदा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सह कांड्रा पंचायत के मुखिया धनेश्वर महतो के घर में घुसकर डकैती करने का प्रयास किया. अपराधी घर का ताला तोड़ अंदर दाखिल हो गए और घर के बुजुर्ग की पिटाई कर दी. इसके बाद घर के कमरों में घुसने का प्रयास करने लगे. वहीं हो-हल्ला सुनकर भाजपा नेता धनेश्वर महतो जग गए. उन्होंने माजरा भांप लिया और दूसरे कमरे में चले गए. उन्होंने कमरे को अंदर से बंद कर दिया और पुलिस को फौरन घटना की जानकारी दे दी.

डकैती की मंशा से घुसे से अपराधी

वहीं सूचना के मिलने के 10-15 मिनट के अंदर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख सभी अपराधी मौके से भाग निकले. घटना से भाजपा नेता और उनका परिवार दहशत में हैं. अपराधियों की मंशा डकैती की थी, लेकिन भाजपा नेता की सक्रियता और पुलिस की चुस्ती के कारण अपराधियों की मंशा सफल नहीं हो पायी. हालांकि अपराधियों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

बयान देते धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और भुक्तभोगी भाजपा नेता धनेश्वर महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबाद सांसद पहुंचे धनेश्वर महतो के घर

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और उनके भाई शत्रुघ्न महतो भाजपा नेता धनेश्वर महतो के घर पहुंचे. सांसद ने भाजपा नेता से घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की करतूत को देखा. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था खराब है. जिला प्रशासन घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.

भुक्तभोगी भाजपा नेता ने दी जानकारी

पीड़ित भाजपा नेता धनेश्वर महतो ने कहा कि मंगलवार रात लगभग 1 बजे नकाबपोश अपराधी घर में घुसे थे और बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उन्होंने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दे दी. पुलिस समय पर पहुंच गई. इस कारण अपराधियों की मंशा सफल नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में भीषण डकैती, पिस्टल के दम पर बंधक बना जमकर की लूटपाट

Crime in Dhanbad: धनबाद में डकैती, लूटपाट में घरवालों पर चाकू से हमला

धनबादः घर के लोगों को बंधक बनाकर भीषण डकैती, लाखों की संपत्ति लेकर हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details