नई दिल्लीः दिल्ली के शाहदरा जिला अंतर्गत विवेक विहार थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी की पहचान अंकुर उर्फ पहाड़ी के रूप में की गई जिसके खिलाफ पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 28 मामले दर्ज हैं.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, विवेक विहार इलाके में 21 अप्रैल को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को आरोपी अंकुर को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना को पुख्ता करते हुए हैड कांस्टेबल विकास तालियान और प्रवीण ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. अंकुर उर्फ पहाड़ी की उम्र 33 साल है जोकि दिल्ली के वागाबोंड इलाके में रहता है.