देहरादून: थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दुधली रोड पर जंगल में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देहरादून में संदिध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - Youth dead body found
Youth Dead Body Found देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शिव मिला है. वहीं युवक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं. जिसके बाद पुलिस मामले की हत्या की एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम करता था.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 22, 2024, 2:21 PM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 3:51 PM IST
गौर हो कि देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं युवक के मुंह और शरीर में चोट के निशान मिले हैं.वहीं प्रथम दृष्टया में पुलिस युवक की हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है.पुलिस अनुसार मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिल पाएगी.
पढ़ें-देहरादून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति का शव ऋषिकेश में मिला, आत्महत्या की आशंका
पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. वहीं मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी दुधली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम करता था. थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी दीपक कुमार ने बताया है सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दीपक कुमार ने बताया है मृतक के मुंह और शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.