चंपावत: टनकपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवक का शव स्पोर्ट्स स्टेडियम के गेट पर लटका मिला. लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक नायकगोठ का रहने वाला था और वह आईटीआई कर रहा था. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार टनकपुर के ग्राम सभा नायकगोठ निवासी विवेक भंडारी पुत्र देवेंद्र भंडारी उम्र 21 साल सुबह 6 बजे खेलने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर जा रहा था. गेट बंद होने के कारण गेट के ऊपर से चढ़कर स्टेडियम के अंदर प्रवेश के दौरान अचानक वह गेट पर ही अटका रह गया. जिसके बाद स्टेडियम के समीप मौजूद लोगों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रबंधन समिति के लोगों को सूचना दी. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं प्रभारी सीएमएस डॉ. वीके जोशी ने बताया कि युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद क्लियर हो पाएगा.