उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टेडियम गेट पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई ये आशंका - youth dead body found - YOUTH DEAD BODY FOUND

Youth Dead Body Found टनकपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. वहीं परिजन अंदेशा जता रहे हैं कि युवक की मौत करंट लगने से भी हो सकती है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.

Youth Dead Body Found in tanakpur
टनकपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 14, 2024, 11:44 AM IST

चंपावत: टनकपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवक का शव स्पोर्ट्स स्टेडियम के गेट पर लटका मिला. लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक नायकगोठ का रहने वाला था और वह आईटीआई कर रहा था. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार टनकपुर के ग्राम सभा नायकगोठ निवासी विवेक भंडारी पुत्र देवेंद्र भंडारी उम्र 21 साल सुबह 6 बजे खेलने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर जा रहा था. गेट बंद होने के कारण गेट के ऊपर से चढ़कर स्टेडियम के अंदर प्रवेश के दौरान अचानक वह गेट पर ही अटका रह गया. जिसके बाद स्टेडियम के समीप मौजूद लोगों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रबंधन समिति के लोगों को सूचना दी. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं प्रभारी सीएमएस डॉ. वीके जोशी ने बताया कि युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद क्लियर हो पाएगा.

कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि उप निरीक्षक मनोज जलाल व दिलबर सिंह भंडारी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजन व स्थानीय लोग अंदेशा जता रहे हैं कि शायद करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी. सुबह से बारिश होने के चलते माना जा रहा है कि गेट पर करंट दौड़ रहा होगा. युवक की मृत्यु के बाद टनकपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.एसडीओ यूपीसीएल मयंक भट्ट ने बताया ने बताया कि गेट के समीप करंट इत्यादि चीज की कोई वायरिंग नहीं है. टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, गेट के समीप ऐसी कोई वायरिंग या करंट जैसी चीजें उपलब्ध नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें-लोहाघाट में लापता महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, पड़ताल में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details