मेरठ:थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक ने पत्नी के नाराज होने पर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था. इसी कारण युवक का पत्नी से विवाद हो गया था. महिला अपने शराबी पति से नाराज होकर मायके चली गई थी. इसी के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इंद्रानगर का निवासी गगन शराब पीने का शौकीन था. इसी कारण कुछ दिन से पत्नी से उसका विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसकी पत्नी सीमा गगन से नाराज होकर अपने मायके चली गई. काफी समय से वह वहां रह रही थी. परिजनों के अनुसार, गगन शनिवार को सीमा को लेने ससुराल गया. लेकिन, सीमा ने उसके साथ आने से इनकार कर दिया. इसी के चलते गगन डिप्रेशन का शिकार हो गया और घर जाकर आत्महत्या कर ली.