उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से नाराज होकर युवक ने की आत्महत्या, शराब को लेकर आए दिन होता था विवाद - meerut news

मेरठ में एक युवक ने आत्महत्या (Young Man Suicide in Meerut) कर ली. वह पत्नी को लेने ससुराल गया था. लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने यह कदम उठाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 5:22 PM IST

मेरठ:थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक ने पत्नी के नाराज होने पर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था. इसी कारण युवक का पत्नी से विवाद हो गया था. महिला अपने शराबी पति से नाराज होकर मायके चली गई थी. इसी के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

इंद्रानगर का निवासी गगन शराब पीने का शौकीन था. इसी कारण कुछ दिन से पत्नी से उसका विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसकी पत्नी सीमा गगन से नाराज होकर अपने मायके चली गई. काफी समय से वह वहां रह रही थी. परिजनों के अनुसार, गगन शनिवार को सीमा को लेने ससुराल गया. लेकिन, सीमा ने उसके साथ आने से इनकार कर दिया. इसी के चलते गगन डिप्रेशन का शिकार हो गया और घर जाकर आत्महत्या कर ली.

गगन के शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच की. ब्रह्मपुरी थाने के प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि गृह क्लेश के चलते युवक ने सुसाइड किया है. पूछताछ में पता चला है कि युवक शराब के नशे का आदी था. इसके चलते पत्नी से विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ें:बेटे ने पीट-पीट कर दी मां की हत्या, नशे का विरोध करने पर घटना को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details