उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, चारा काटने गई थी महिला - Woman Dies In Rudraprayag - WOMAN DIES IN RUDRAPRAYAG

Woman Dies In Rudraprayag रुद्रप्रयाग में चारा काटने गई महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारा. बहरहाल परिजनों को महिला का शव सौंप दिया गया है.

Woman Dies In Rudraprayag
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत (VIDEO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 3:46 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिले में चारा काटने गई महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी, तभी वो हादसे का शिकार हो गई. घटना के बाद एसडीआरएफ को इस संबंध में जानकारी दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला को पेड़ से नीचे उतारा.

चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी महिला:शनिवार सुबह के समय फायर स्टेशन रतूड़ा ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि घोलतीर में एक महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी. इसी बीच हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. महिला का शव पेड़ पर ही फंसा हुआ है. सूचना प्राप्त होते ही एसआई भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग के शव को पेड़ से नीचे उतारा और जिला पुलिस के सुपर्द किया.

रामनगर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत:बता दें कि इससे पहले रामनगर के गांव मालधन चौड़ क्षेत्र में घास काटने गई एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी. महिला घास काट रही थी, तभी खेत में लगे ट्यूबवेल का तार महिला की दरांती से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई. मृतक महिला की पहचान ताराचंद्र की पत्नी अनीता देवी पत्नी ताराचंद्र निवासी ग्राम गोपाल नगर नंबर 6 के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details