मेरठ:मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को सेना के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फ़ौजी एक माह से छुट्टी पर चल रहा था और अपने घर पर आया हुआ था. मंगलवार को उसको वापस जाना था, लेकिन वह वापस नहीं जाना चाहता था. मेरठ में छुट्टी लेकर घर आए हुए एक सेना के जवान ने अपने घर में तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फ़ौजी के द्वारा उठाए गए इस कदम से गांव में हर कोई हैरान है.
दरअसल मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के अटौला गांव का रहने वाला जसवीर सिंह पुत्र रामपाल सिंह सेना में था. वर्तमान में उसकी ड्यूटी लखनऊ में थी. वह राजपूत रेजिमेंट में तैनात था. लेकिन पिछले एक माह से घर पर अपने गांव आया हुआ था. मंगलवार को घर में जसवीर ने तमंचे से खुद को गोली मार ली. जब तक घर वाले कुछ समझपाते वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जसवीर के एक लगभग 6 साल की एक बेटी है, जो कि अपने पिता से बेहद लगाव मानती है. बेटी भी पिता को रोक रही थी. वहीं पिता जसवीर को भी बेटी से बेहद लगाव था. मंगलवार को उसे वापिस जाना था, लेकिन वह जाना नहीं चाहता था. इस वज़ह से वह घरवालों से ड्यूटी पर वापिस जाने से इनकार कर रहा था.
मुंडाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने कहा कि पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि जसवीर ड्यूटी पर जाने से मना कर रहा था और परिवार वाले लगातार उसे ड्यूटी पर जाने के लिए समझा रहे थे. उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने उसे बहुत समझाया कि लगभग 12 -13 वर्ष नौकरी को हो चुके हैं. एक-दो साल और नौकरी कर लो. उसके बाद रिटायरमेंट ले लेना. परिवार वालों की बात को अनसुना करके, वह अपने कमरे में चला गया और वहां जाकर आत्महत्या कर ली.