उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! देहरादून में तो अधिकारी भी हो रहे अपराधियों का शिकार, ये अफसर बना निशाना, देखें वीडियो - tappebaaz gang active - TAPPEBAAZ GANG ACTIVE

Tappebaaz Gang In Dehradun राजधानी देहरादून में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. राजधानी की सड़कों पर एक बार फिर टप्पेबाज गिरोह सक्रिय हो गया है. टप्पेबाज आम आदमी के साथ ही अधिकारियों के सामान पर भी हाथ साफ कर रहे हैं. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

Dehradun Tappebaaz Gang
देहरादून में टप्पेबाज गैंग सक्रिय (Photo- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 5:08 PM IST

देहरादून में अधिकारी के सामान पर किया हाथ साफ (Video-ETV Bharat)

देहरादून:राजधानी देहरादून में अपराधियों के हौसले बुलंद है और यही वजह है कि अब अधिकारियों को भी शातिर अपराधी निशाना बनाने लगे हैं.ताजा मामला देहरादून के एक सीनियर अधिकारी से जुड़ा है, जिनकी सरकारी गाड़ी से ही टप्पेबाज उनका बैग ले उड़ा. हैरत की बात यह है कि जब इस अधिकारी की गाड़ी से सामान निकाला जा रहा था, उस समय अधिकारी का ड्राइवर गाड़ी में ही मौजूद था. देहरादून शहर के बीचो-बीच हुए इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

'तीसरी आंख' में कैद हुई घटना:राजधानी देहरादून में अब तक आम लोगों पर भारी पड़ने वाले शातिर गिरोह अब अफसरों के लिए भी परेशानी बन गए हैं. स्थिति यह है कि एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें सीधे अधिकारी ही निशाना बन रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के एक सीनियर पीसीएस अधिकारी से जुड़ा है. जिसे ऐसे ही एक गिरोह का शिकार होना पड़ा है. मामला देहरादून के भीड़ भाड़ वाले इलाके एश्लेहाल का है. जहां कांग्रेस भवन से लेकर तमाम दूसरे निजी प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं. इसी जगह पर अधिकारी की सरकारी गाड़ी से एक शातिर चोर सरेआम उनका बैग गाड़ी से निकाल ले गया. हालांकि इस पूरी घटना का सीसीटीवी रिकॉर्ड सामने आ गया है.

अधिकारी के सामान पर किया हाथ साफ:जिसमें एक शातिर अपराधी पहले लंबे समय तक अधिकारी की सरकारी गाड़ी की निगरानी करता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके बाद अचानक ट्रैफिक होने के कारण गाड़ी के ड्राइवर द्वारा गाड़ी साइड लगाने के दौरान गाड़ी से बैग निकाल लेता है. ये अधिकारी देहरादून नगर निगम में अपर मुख्य नगर अधिकारी के पद पर तैनात हैं और लंबे समय तक देहरादून में ही ADM के तौर पर भी काम कर चुके हैं. सीनियर पीसीएस बीर सिंह बुदियाल ने यह घटना होने के बाद फौरन पुलिस में रिपोर्ट की है. ईटीवी भारत ने बीर सिंह बुदियाल से इस मामले पर बात की, उन्होंने बताया कि वह सरकारी काम से एश्लेहाल की तरफ गए थे, जहां थोड़ी देर के लिए वह गाड़ी से उतरकर पास ही नगर निगम के कार्यों को देख रहे थे.

ड्राइवर गाड़ी में था मौजूद:इस दौरान उनकी सरकारी गाड़ी में ड्राइवर मौजूद था. गाड़ी सड़क के किनारे लगी थी जिसे किसी गिरोह का शातिर अपराधी काफी देर से देख रहा था और मौका मिलते ही उसने गाड़ी में मौजूद बैग उठा लिया. फिलहाल इस मामले की पुलिस को शिकायत कर दी गई है.इससे पहले देहरादून में ही सीनियर पीसीएस अधिकारी एसके बरनवाल के घर पर भी चोर हाथ साफ करने के इरादे से घुस गए थे. हालांकि इस दौरान पीसीएस अधिकारी की मां ने चोर के इरादे नाकाम कर दिए थे.

पुलिस पर उठ रहे सवाल:लेकिन बीर सिंह बुदियाल इतने भाग्यशाली नहीं रहे.बीर सिंह बुदियाल की गाड़ी से निकाले गए बैग में करीब ₹25000 कैश, मोबाइल, कई महत्वपूर्ण पेन ड्राइव और अकाउंट से जुड़े दस्तावेज भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि देहरादून शहर में टप्पेबाजी और चोरी करने वाले गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. अब तक शहर में आम लोगों को ऐसे शातिर गिरोह का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब अधिकारी भी इन अपराधियों का निशाना बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें-शौक, शराब के लिए शुरू की चोरी, उधमसिंह नगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो चेन स्नैचर

ABOUT THE AUTHOR

...view details