देहरादून:राजधानी देहरादून में अपराधियों के हौसले बुलंद है और यही वजह है कि अब अधिकारियों को भी शातिर अपराधी निशाना बनाने लगे हैं.ताजा मामला देहरादून के एक सीनियर अधिकारी से जुड़ा है, जिनकी सरकारी गाड़ी से ही टप्पेबाज उनका बैग ले उड़ा. हैरत की बात यह है कि जब इस अधिकारी की गाड़ी से सामान निकाला जा रहा था, उस समय अधिकारी का ड्राइवर गाड़ी में ही मौजूद था. देहरादून शहर के बीचो-बीच हुए इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
'तीसरी आंख' में कैद हुई घटना:राजधानी देहरादून में अब तक आम लोगों पर भारी पड़ने वाले शातिर गिरोह अब अफसरों के लिए भी परेशानी बन गए हैं. स्थिति यह है कि एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें सीधे अधिकारी ही निशाना बन रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के एक सीनियर पीसीएस अधिकारी से जुड़ा है. जिसे ऐसे ही एक गिरोह का शिकार होना पड़ा है. मामला देहरादून के भीड़ भाड़ वाले इलाके एश्लेहाल का है. जहां कांग्रेस भवन से लेकर तमाम दूसरे निजी प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं. इसी जगह पर अधिकारी की सरकारी गाड़ी से एक शातिर चोर सरेआम उनका बैग गाड़ी से निकाल ले गया. हालांकि इस पूरी घटना का सीसीटीवी रिकॉर्ड सामने आ गया है.
अधिकारी के सामान पर किया हाथ साफ:जिसमें एक शातिर अपराधी पहले लंबे समय तक अधिकारी की सरकारी गाड़ी की निगरानी करता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके बाद अचानक ट्रैफिक होने के कारण गाड़ी के ड्राइवर द्वारा गाड़ी साइड लगाने के दौरान गाड़ी से बैग निकाल लेता है. ये अधिकारी देहरादून नगर निगम में अपर मुख्य नगर अधिकारी के पद पर तैनात हैं और लंबे समय तक देहरादून में ही ADM के तौर पर भी काम कर चुके हैं. सीनियर पीसीएस बीर सिंह बुदियाल ने यह घटना होने के बाद फौरन पुलिस में रिपोर्ट की है. ईटीवी भारत ने बीर सिंह बुदियाल से इस मामले पर बात की, उन्होंने बताया कि वह सरकारी काम से एश्लेहाल की तरफ गए थे, जहां थोड़ी देर के लिए वह गाड़ी से उतरकर पास ही नगर निगम के कार्यों को देख रहे थे.