काशीपुर/देहरादून: क्षेत्र में चोरी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध नकदी ले जाने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एफएसटी टीम और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. इसी के तहत काशीपुर के लोहिया पुल बार्डर थाना आईटीआई से चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने दिल्ली नंबर एक कार से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं, जबकि थाना रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को शांति विहार से गिरफ्तार किया है.
काशीपुर में 6 लाख रूपये बरामद:मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जनपद के थाना आईटीआई में गठित एसएसटी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी लोहिया पुल बार्डर पर एक स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर कार की तलाशी ली गई, तो उक्त कार से 6 लाख रुपए बरामद हुए. पूछताछ में कार में बैठ व्यक्ति ने बताया कि उनकी गुड़गांव में लॉजिस्टिक कंपनी है. आज गुड़गांव से धामपुर अपने ड्राइवरों को वेतन देने के लिए उक्त धनराशि को ले जा रहा है. उपरोक्त धनराशि के संबंध में वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया.