देहरादून:महिला की फोटो मॉर्फ कर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले 3 शातिरों को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी लोन की जानकारी या लोन लेने वाले लोगों और उनके रिश्तेदारों के नंबर कॉल सेंटर के माध्यम से हासिल करते थे. जिसके बाद वो महिलाओं को टारगेट करते थे. जिसके तहत महिलाओं की प्रोफाइल से फोटो निकालकर मॉर्फ यानी अश्लील तरीके से एडिटिंग कर रिश्तेदारों भेजने और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थे. जिसका शिकार दून की महिला भी हुई थी.
दरअसल, बीती 31 जनवरी को एक महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया था कि अज्ञात आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसे और उसके परिजनों को गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही उसकी (महिला) मॉर्फ की गई अश्लील फोटो और वीडियो उसे एवं रिश्तेदारों को व्हाट्सअप नंबर पर भेजकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. साथ ही पैसों की डिमांड कर रहे हैं. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
दिल्ली और गुरुग्राम से 3 शातिर गिरफ्तार:आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेहरू कॉलोनी थाने में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने पीड़िता से पास आए संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर लगाया. साथ ही सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की जानकारी निकाली. जिसके बाद पुलिस ने 3 संदिग्ध आरोपी सचिन कुमार और विशाल तिवारी निवासी दिल्ली, पवन कुमारनिवासी गुरुग्राम को हिरासत लिया. जिन्हें पूछताछ के लिए नेहरू कॉलोनी थाने लाया गया. जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.