उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून की महिला की फोटो को अश्लील बनाकर रिश्तेदारों को भेजा, धमकी देकर पैसे मांगे, तीन शातिर गिरफ्तार - DEHRADUN WOMAN BLACKMAIL

महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया फिर शुरू किया ब्लैकमेल का खेल, पैसों की डिमांड करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Police Arrested Three Accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 10:19 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 10:31 PM IST

देहरादून:महिला की फोटो मॉर्फ कर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले 3 शातिरों को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी लोन की जानकारी या लोन लेने वाले लोगों और उनके रिश्तेदारों के नंबर कॉल सेंटर के माध्यम से हासिल करते थे. जिसके बाद वो महिलाओं को टारगेट करते थे. जिसके तहत महिलाओं की प्रोफाइल से फोटो निकालकर मॉर्फ यानी अश्लील तरीके से एडिटिंग कर रिश्तेदारों भेजने और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थे. जिसका शिकार दून की महिला भी हुई थी.

दरअसल, बीती 31 जनवरी को एक महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया था कि अज्ञात आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसे और उसके परिजनों को गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही उसकी (महिला) मॉर्फ की गई अश्लील फोटो और वीडियो उसे एवं रिश्तेदारों को व्हाट्सअप नंबर पर भेजकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. साथ ही पैसों की डिमांड कर रहे हैं. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

दिल्ली और गुरुग्राम से 3 शातिर गिरफ्तार:आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेहरू कॉलोनी थाने में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने पीड़िता से पास आए संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर लगाया. साथ ही सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की जानकारी निकाली. जिसके बाद पुलिस ने 3 संदिग्ध आरोपी सचिन कुमार और विशाल तिवारी निवासी दिल्ली, पवन कुमारनिवासी गुरुग्राम को हिरासत लिया. जिन्हें पूछताछ के लिए नेहरू कॉलोनी थाने लाया गया. जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसे निकालते थे नंबर:नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम करते थे. जहां उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क करने और लोन लेने वाले लोगों का नंबर हासिल किया था. जिनसे वो वर्चुअली नंबरों से संपर्क कर लोन की वसूली को लेकर धमकी देते थे. उन्हें डरा धमका कर उनका पर्सनल डेटा और पारिवारिक सदस्यों के नाम एवं मोबाइल नंबर निकाल लेते थे.

महिलाओं को टारगेट कर करते थे ब्लैकमेल:आरोपी महिलाओं के नंबरों को टारगेट कर उनके प्रोफाइल में लगी फोटो को एडिट करते थे. उनकी फोटो को मॉर्फ कर अश्लील बनाते थे. जिसे वो महिला के रिश्तेदारों और अन्य लोगों को भेजने यानी वायरल करने की धमकी देकर यूपीआई के माध्यम से पैसे मांगते थे. खाते में पैसा आने पर आरोपी उसे तुरंत निकाल लेते थे.

चोरी के फोन और लैपटॉप का करते थे इस्तेमाल:इसके बाद वो महिला का डेटा तुरंत ही अपने फोन से हटा देते थे. आरोपी इस काम के लिए चोरी के मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल करते थे. इस तरह से देहरादून की महिला को भी ब्लैकमेल किया था. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 9, 2025, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details