रुड़की: रुड़कीमें एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. जिससे घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मामले में मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बता दें कि आज रुड़कीकी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के एसडीएम चौक स्थित मिलिट्री चौक के बीच एक एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस को मृतक के पास से कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला है, लेकिन मृतक के दाहिने हाथ पर नितिन कुमार गुदा हुआ है. वहीं, मामले में पुलिस बस चालक से पूछताछ कर रही है.