उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम - TRUCK HIT OLD MAN RAMNAGAR

सीमेंट से भरे ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग, अस्पताल पहुंचाने से पहले ही चली गई जान

Old Man Died Due to Hit By Truck
ट्रक (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 5:32 PM IST

रामनगर:पिरूमदारा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की सीमेंट के भरे ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुबह घर से दवा लेने के लिए निकले थे. तभी पिरूमदारा मुख्य चौराहे पर रेड लाइट के पास ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही जान चली गई.

मृतक बुजुर्ग के भतीजे राजेंद्र ने बताया कि आज उनके ताऊ की ट्रक की चपेट आने से मौत हो गई. उनके ताऊजी दवा लेने गए हुए थे, लेकिन हादसे में उनकी जान चली गई. राजेंद्र ने बताया कि ताऊजी के 5 बच्चे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं. फिलहाल, सभी को घटना की सूचना दे दी गई है.

ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत (वीडियो- ETV Bharat)

सड़क हादसे में इनकी हुई मौत:वहीं, रामनगर के रामदत्त संयुक्त अस्पताल के डॉक्टर सलमान ने बताया कि आज एक सड़क हादसे का मामला आया है. मृतक का नाम सोहन सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह (उम्र 88 वर्ष) है. जो पिरूमदारा के गंगापुर पहाड़ी क्षेत्र में रहते थे.

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस को सूचना देने के बाद अब शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस ने सीमेंट से भरे ट्रक संख्या UK 06 C C 5999 को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले में नियमानुसार कार्रवाई में जुट गई है.

दो दिन पहले भी डंपर की चपेट में आने स मां-बेटे की गई थी जान:बता दें कि रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. दो दिन पहले ही एक डंपर की चपेट में आने से रामपुर निवासी मां-बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, आज फिर ट्रक की चपेट में आने से 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 9, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details