उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

ETV Bharat / state

देहरादून खाली प्लॉट में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका - Dehradun Dead Body Found

Man Dead Body Found in Dehradun देहरादून में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

Man Dead Body Found in Dehradun
प्लॉट में शव मिला (फोटो- Police)

देहरादून:नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास खाली प्लॉट में एक शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. फिर जांच पड़ताल शुरू की. जांच पड़ताल के दौरान मौके पर मिली आईडी के आधार मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भिजवाया. अब नेहरू कॉलोनी थाना अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, आज यानी 26 सितंबर की दोपहर मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास खाली प्लॉट में एक शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई तो मृतक के पास से आईडी मिली. जिसके जरिए परिजनों को मौके पर बुलाया गया. शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक का नाम जगदीश शर्मा (उम्र 60 वर्ष) था. जो उन्नति विहार में रहता था.

गार्ड की नौकरी करता था जगदीश शर्मा:जगदीश शर्मा गार्ड की नौकरी करता था. परिजनों ने बताया की वो मंगलवार को घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं आया. परिजनों की ओर से लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पा रहा था. साथ ही परिजनों ने बताया गया कि वो नशे का आदी था और अक्सर अत्यधिक शराब पीकर घर आया करता था.

प्रथम दृष्टया में व्यक्ति की मौत अत्यधिक शराब के सेवन से हुई प्रतीत हो रही है. पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति की मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा. साथ ही घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है.- मोहन सिंह, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details