उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन के आगे-आगे चलता रहा तेंदुआ, सड़क से होकर झाड़ियों में जाकर छिप गया, देखें VIDEO - हापुड़ तेंदुआ वीडियो

हापुड़ में इन दिनों तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत (Hapur leopard panic) है. इसकी वजह से कई जगहों पर लोग अकेले घरों से निकलने में भी कतराने लगे हैं. सड़क पर चहलकदमी करते तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है.

हापुड़ में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो.
हापुड़ में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:39 AM IST

हापुड़ में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो.

हापुड़ :कुछ दिन पहले वन विभाग के पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया था. उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया था. अब फिर से सिंभावली क्षेत्र में तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है. इसमें नहर के किनारे बनी सड़क पर वाहन के आगे-आगे तेंदुआ चलता दिखाई दे रहा है. वीडियो गांव बक्सर स्थित रेगुलेटर के पास का बताया जा रहा है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. बच्चों समेत बड़ों से सचेत रहने के लिए कहा गया है.

वीडियो रात का बताया जा रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि सिंभावली के गांव बक्सर में कुछ लोग कार से गुजर रहे होते हैं. ये वाहन पुलिस का बताया जा रहा है. इस दौरान उनके सामने तेंदुआ आ जाता है. तेंदुआ बेखौफ होकर उनके वाहन की रोशनी में आगे-आगे चलता नजर आ रहा है. कुछ दूर चलने के बाद तेंदुआ नहर के किनारे से होकर झाड़ियों में गुम हो गया. वाहन सवार लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वहीं तेंदुए का वीडियो सामने आने पर गांव बक्सर के लोग भयभीत हैं. उन्होंने तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के आसपास घूम रहा तेंदुआ कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकता है. खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर सकता है. वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. ग्रामीणों को लगातार सतर्कता बरतने और बच्चों को बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. वन रेंजर करण सिंह का कहना है जिस इलाके में तेंदुआ दिखा है, वहां टीम भेजी गई है. पूरे क्षेत्र की कांबिंग की गई. टीम को तेंदुआ नहीं मिला. लोग सावधानी बरतें, बच्चों को अकेला न छोड़ें.

यह भी पढ़ें :श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए विशालाक्षी के पास बनेगा नया रास्ता, प्रसाद का होगा वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details