हापुड़ :कुछ दिन पहले वन विभाग के पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया था. उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया था. अब फिर से सिंभावली क्षेत्र में तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है. इसमें नहर के किनारे बनी सड़क पर वाहन के आगे-आगे तेंदुआ चलता दिखाई दे रहा है. वीडियो गांव बक्सर स्थित रेगुलेटर के पास का बताया जा रहा है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. बच्चों समेत बड़ों से सचेत रहने के लिए कहा गया है.
वीडियो रात का बताया जा रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि सिंभावली के गांव बक्सर में कुछ लोग कार से गुजर रहे होते हैं. ये वाहन पुलिस का बताया जा रहा है. इस दौरान उनके सामने तेंदुआ आ जाता है. तेंदुआ बेखौफ होकर उनके वाहन की रोशनी में आगे-आगे चलता नजर आ रहा है. कुछ दूर चलने के बाद तेंदुआ नहर के किनारे से होकर झाड़ियों में गुम हो गया. वाहन सवार लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वहीं तेंदुए का वीडियो सामने आने पर गांव बक्सर के लोग भयभीत हैं. उन्होंने तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग की है.