उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक झंडे को पोल से नीचे उतार युवक ने पोंछी चप्पल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - मिर्जापुर धार्मिक झंडा बेकदरी

मिर्जापुर में धार्मिक झंडे की बेकदरी (Mirzapur Religious Flag offense) का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

े्पिप
िे्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 8:23 AM IST

मिर्जापुर :कछवा थाना क्षेत्र के दुनाई गांव में एक युवक ने पोल से धार्मिक झंडा उतार कर उससे अपनी चप्पलें पोंछी. इसी झंडे से उसने पैर भी साफ किए. घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने पर लोगों ने नाराजगी जताई. पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला कछवा थाना क्षेत्र के दुनाई गांव का है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई जगहों पर धार्मिक झंडे लगे हैं. कुछ पोलों पर भी झंडे लगे हैं. एक युवक ने पोल पर चढ़कर धार्मिक झंडा उतार लिया. इसके बाद उससे उससे अपनी चप्पलें पोंछी. इसके बाद उसी झंडे से पैर भी पोंछे. शनिवार को मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आ गया. इससे बाद गांव के लोग भड़क गए. उन्होंने आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग करनी शुरू कर दी. कहा कि माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की हरकत की गई है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इसके आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :शाहरुख खान के बंगले की नकल कर अतीक अहमद ने बनवाई थी 3 करोड़ 70 लाख की कोठी, जल्द होगी कुर्क

ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्टः 50 से अधिक पन्नों में सिर्फ पश्चिमी दीवार का जिक्र, जानिए क्या मिले हैं तथ्य?

ABOUT THE AUTHOR

...view details